×

झारखंड में साल के अंतिम दिन 14 आईएएस की हुई ट्रांसफर और पोस्टिंग

 

रांची, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। झारखंड सरकार ने साल के अंतिम दिन 14 आईएएस अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग के आदेश जारी किए हैं। कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की ओर से बुधवार देर शाम जारी अधिसूचना के अनुसार, 2001 बैच के आईएएस अधिकारी अमिताभ कौशल को प्रधान सचिव, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग नियुक्त किया गया है। वे इससे पहले वाणिज्य कर विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत थे।

2010 बैच के आईएएस अधिकारी अमित कुमार को वाणिज्य कर आयुक्त के साथ-साथ वाणिज्य कर विभाग का सचिव बनाया गया है और वे अपने वर्तमान पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालते रहेंगे। 2010 बैच के राजीव रंजन को योजना एवं विकास विभाग के विशेष सचिव पद से हटाकर अपर सदस्य, राजस्व पर्षद नियुक्त किया गया है। इसी बैच के अबु इमरान को वित्त विभाग में सचिव (व्यय) के पद पर तैनात किया गया है।

वहीं, 2011 बैच के आईएएस अधिकारी छवि रंजन, जो अब तक पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे, को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) का अभियान निदेशक बनाया गया है। छतरपुर के एसडीओ के पद पर तैनात रहे 2021 बैच के आईएएस अधिकारी आशीष गंगवार को धनबाद का नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है। हुसैनाबाद के एसडीओ ओम प्रकाश गुप्ता, अब नगर आयुक्त, हजारीबाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। रांची सदर के एसडीओ उत्कर्ष कुमार को पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) का उप विकास आयुक्त बनाया गया है।

सन्नी राज को धनबाद और रिया सिंह को हजारीबाग का उप विकास आयुक्त नियुक्त किया गया है। नवनियुक्त अनुमंडल पदाधिकारियों की सूची में 2023 बैच के कई आईएएस अधिकारियों को महत्वपूर्ण क्षेत्रों की कमान सौंपी गई है। कुमार रजत को रांची सदर का नया एसडीओ बनाया गया है। इसके अलावा, लोकेश बारंगे को धनबाद, आदित्य पांडेय को हजारीबाग सदर, अर्नव मिश्रा को धालभूम (जमशेदपुर), और अभिनव प्रकाश को सरायकेला-खरसावां का एसडीओ नियुक्त किया गया है। कार्मिक विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन अधिकारियों को वर्तमान प्रभार से मुक्त किया गया है, वे अविलंब कार्मिक विभाग में योगदान देंगे।

--आईएएनएस

एसएनसी/डीकेपी