×

झारखंड के साहिबगंज में ऑटो और टैंकर की टक्कर, स्कूली बच्ची समेत चार की मौत

 

साहिबगंज, 2 जनवरी (आईएएनएस)। झारखंड के साहिबगंज जिले में शुक्रवार को यात्रियों से भरे एक ऑटो और ऑयल टैंकर के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक स्कूली बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में तीन बच्चों सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना बरहेट–बरहड़वा मुख्य पथ पर छोटा रांगा डांड़ पुल मोड़ के समीप हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ऑटो बरहेट से बरहड़वा की ओर जा रहा था, जबकि ऑयल टैंकर बरहड़वा से बरहेट की ओर आ रहा था। ऑटो में सवार सभी यात्री डाहूजोर चौक पर उतरने वाले थे, लेकिन गंतव्य से पहले ही यह भीषण हादसा हो गया।

हादसे में रांगा थाना क्षेत्र के बड़ा रांगा गांव निवासी 30 वर्षीय समरा साह, घटियारी गांव की 30 वर्षीय रंदनी सोरेन, डाहूजोर की 6 वर्षीय स्कूली छात्रा शांति हेम्ब्रम और ऑटो चालक अमल कुमार की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल ऑटो चालक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों का इलाज विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में किया जा रहा है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

इधर, घटना के बाद इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोशित लोगों ने रांगा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पतना में तोड़फोड़ की। सूचना मिलने पर बरहड़वा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल के नेतृत्व में बरहड़वा और रांगा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

--आईएएनएस

एसएनसी/डीएससी