झारखंड: एस्कॉर्ट के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
हजारीबाग, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। झारखंड के हजारीबाग पुलिस की तरफ से साइबर अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में हजारीबाग पुलिस अधीक्षक ने सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नूतन नगर के पास से एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर देश के विभिन्न हिस्सों में ऑनलाइन ठगी एवं ब्लैकमेलिंग करने वाले एक गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, हजारीबाग पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि एक गिरोह कुछ मोबाइल नंबरों के माध्यम से फर्जी वेबसाइटों पर विज्ञापन डालकर आम जनों को एस्कॉर्ट सर्विस का झांसा देकर यूपीआई एवं डिजिटल माध्यमों से धन की ठगी कर रहा है।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित आनंद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नूतन नगर में छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने चार लोगों को मोबाइल से कुछ संदिग्ध गतिविधियां करते देखा। इसके साथ ही चारों लोग पुलिस को देखते ही भागने लगे, लेकिन सभी अपराधियों को पकड़ लिया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान विवेक कुमार, बादल मंडल, दीपक मंडल और शेखर कुमार के तौर पर हुई है। उनके पास से कई मोबाइल फोन, विभिन्न सिम कार्ड, कई बैंकों के डेबिट कार्ड, पैन कार्ड तथा साइबर ठगी में प्रयुक्त डिजिटल साक्ष्य बरामद हुए।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मुफस्सिल थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बताया गया कि गिरफ्तार सभी अपराधी हजारीबाग जिले के रहने वाले हैं और 21 से 25 वर्ष के हैं।
वहीं, पुलिस ने खाड़ी देश में बैठकर झारखंड में खौफ और अपराध का नेटवर्क चला रहे कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर रंगदारी मांगने के मामले में मेदिनीनगर (पलामू) जिला पुलिस के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने प्रिंस खान के नाम से व्हाट्सएप वॉयस मैसेज भेजकर शहर के ज्वेलरी प्रतिष्ठान गोल्ड हाउस के मालिक रंजीत सोनी से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।
--आईएएनएस
एमएस/डीकेपी