ज्वेलर्स प्रतिष्ठान में डकैती और व्यवसायी को गोली मारने के विरोध में सड़क पर उतरे लोग, बंद रहा जामताड़ा बाजार
जामताड़ा, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। झारखंड के जामताड़ा शहर में बालाजी ज्वेलर्स नामक प्रतिष्ठान में लूटपाट और प्रतिष्ठान मालिक अमन वर्मा को गोली मारे जाने की घटना के विरोध में गुरुवार को जामताड़ा बंद रहा। शहर के सभी प्रमुख बाजारों की एक-एक दुकान बंद रही।
स्थानीय व्यवसायियों ने सड़कों पर उतरकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन की नाकामी पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे जामताड़ा जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि हमारी मांग है कि वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी हो और शहर के व्यापारियों एवं आम नागरिकों की सुरक्षा पुलिस प्रशासन सुनिश्चित करे।
प्रदर्शन में विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। व्यवसायियों के आक्रोश को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर के सभी चौक-चौराहों और मुख्य बाजार में भारी पुलिस बल तैनात किया। एसपी राजकुमार मेहता के निर्देश पर पुलिस की विशेष टीमें घटना से जुड़े सुराग जुटाने में लगी हैं। आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है और संदिग्धों की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय है कि बुधवार शाम कायस्थपाड़ा चौक स्थित बालाजी ज्वेलर्स में हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोलकर लूटपाट की थी। विरोध करने पर दुकान के मालिक अमन वर्मा को गोली मार दी गई थी। गंभीर रूप से घायल अमन वर्मा का इलाज जारी है। बदमाश वारदात के बाद फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर अपराधियों की पहचान के प्रयास कर रही है।
इस बीच, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी देर रात घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने घटना को निंदनीय बताते हुए पुलिस प्रशासन को 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा करने और दोषियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि चार दिन पहले रामगढ़ जिले के भुरकुंडा में भी इसी तरह ज्वेलरी शॉप में बड़ी लूट की घटना सामने आई थी।
--आईएएनएस
एसएनसी/एएस