जम्मू-कश्मीर: दच्छन में एसडीएम का दौरा, सड़क-मुआवजे से जुड़ी समस्याओं के जल्द समाधान का दिया आश्वासन
जम्मू, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के दच्छन इलाके में एसडीएम मरवाह मोहम्मद अशरफ ने शुक्रवार दोपहर दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को जाना। साथ ही समय रहते उन समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
एसडीएम मरवाह मोहम्मद अशरफ ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "यहां स्थानीय लोगों की अलग-अलग तरह की समस्याएं थीं, जिनको लेकर चर्चा की गई। कुछ को सड़कों तो कुछ को मुआवजे की समस्या थी। प्रशासनिक स्तर पर भी लोगों को समस्याएं थीं। इन सभी विषयों पर चर्चा हुई। हम दूसरे दिन इस इलाके में आए हैं। जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। समस्याओं के जल्द समाधान की उम्मीद है।"
एसडीएम अशरफ ने क्षेत्र की सिरसी रोड की समस्याओं को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने कहा, "सिरसी रोड को लेकर काम शुरू है। इसमें एक पुल बनने वाला है, जिसको लेकर बात की गई है। एक अन्य ब्रिज पर भी काम चल रहा है। जो डायवर्जन बनाना था, वो बना दिया है।"
उन्होंने बताया, "हमारी कोशिश रहती है कि रोड मेंटेन रहे। रोड को ऐसे रखें कि यह किसी भी मौसमी हालात के मुताबिक काम करते रहे। लगभग सभी रोड पर हम नजर बनाए हुए हैं। कुछ सड़कों पर गड्ढे हैं, जिसे हम समय के साथ सही कर देंगे।"
उन्होंने जम्मू-कश्मीर सरकार की तरफ से प्रशासन गांव का प्रोग्राम करने पर कहा, "गुरुवार को यहां पर बड़ा प्रोग्राम था। आज भी दो पंचायतों में कार्यक्रम हुआ। मैंने खुद उसे मॉनीटर किया। सरकार की कोशिश रहती है कि पूरे गांव में प्रशासन अपना काम अच्छी तरह से करे। साथ ही सभी के दरवाजे पर उपलब्ध रहे। लोगों को अभी कोई शिकायत नहीं है। उन्हें जो जरूरत है, उसके बारे में वो बताते हैं, जिस पर प्रशासन ध्यान देता है।"
--आईएएनएस
एससीएच/वीसी