जल जीवन मिशन: उत्तर प्रदेश में ऑन और ऑफलाइन देखी जा सकेगी नल जल की गुणवत्ता
लखनऊ, 24 जनवरी (आईएएनएस)। जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत घर-घर पहुंच रहे पेयजल की गुणवत्ता की जानकारी अब आम नागरिक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए पेयजल गुणवत्ता परीक्षण से जुड़े सभी परिणाम सार्वजनिक किए जाएंगे।
यह निर्देश केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव अशोक कुमार मीणा ने एक दिवसीय लखनऊ दौरे के दौरान दिए। केंद्रीीय सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विकसित पोर्टल 'जेजेएम डॉट यूपी डॉट जीओवी डॉट इन' पर उपलब्ध पेयजल से संबंधित सभी आंकड़ों और गुणवत्ता रिपोर्ट को भारत सरकार के जेजेएम विलेज डैशबोर्ड तथा डीडब्ल्यूएसएम डैशबोर्ड से इंटीग्रेट किया जाए। इससे आम जनमानस को अपने गांव की पेयजल योजनाओं, जल गुणवत्ता और आपूर्ति की स्थिति की पारदर्शी जानकारी मिल सकेगी। साथ ही लोग सुझाव और फीडबैक भी दे सकेंगे।
अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में अशोक कुमार मीणा ने उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि योजना का प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समितियों को और अधिक सक्रिय व सशक्त बनाने पर जोर दिया गया, ताकि योजनाओं का संचालन और रखरखाव स्थानीय स्तर पर बेहतर ढंग से हो सके।
केंद्रीय सचिव ने गोसाईगंज स्थित चांद सराय गांव का दौरा कर जल जीवन मिशन के अंतर्गत हुए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने गांव में लागू जलापूर्ति व्यवस्था की सराहना करते हुए इसे एक उत्कृष्ट और आदर्श जलापूर्ति योजना बताया।
निरीक्षण के दौरान सचिव ने ग्राम प्रधान और ग्रामीणों से बातचीत कर योजना को लेकर उनका फीडबैक लिया। ग्रामीणों ने बताया कि योजना के लागू होने के बाद उनके जीवन में बड़ा बदलाव आया है। अब उन्हें पानी के लिए दूर नहीं जाना पड़ता और घर पर ही स्वच्छ पेयजल की नियमित आपूर्ति उपलब्ध हो रही है। इससे समय की बचत के साथ स्वास्थ्य और जीवन स्तर में भी सुधार हुआ है।
--आईएएनएस
विकेटी/एएसएच