इतिहास भाजपा को माफ नहीं करेगा : कांग्रेस सांसद उज्ज्वल रमन सिंह
नई दिल्ली, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद उज्ज्वल रमन सिंह ने 'विकसित भारत - गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण)' बिल राज्यसभा से पास होने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इतिहास कभी भाजपा को माफ नहीं करेगा।
आईएएनएस से बातचीत में कांग्रेस सांसद उज्ज्वल रमन सिंह ने कहा कि रोजगार के अधिकार को खत्म करने का काम भाजपा ने किया है। इतिहास भाजपा को माफ नहीं करेगा। पहला- बापू का नाम हटाना, दूसरा-रोजगार की गारंटी हटाना। 125 दिनों की गारंटी की बात करते हैं। लेकिन, वास्तविकता क्या है? 53 दिन से ज्यादा रोजगार उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। राज्य सरकारों पर ज्यादा भार डाला गया है। राज्य सरकारों की सहमति के बिना 40 प्रतिशत भार डाल दिया गया है।
उन्होंने कहा कि हमारा विरोध है और रहेगा, सरकार इन चीजों को अनदेखा कर तानाशाही रवैया दिखाती है। आने वाले दिनों में हिन्दुस्तान के इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा कि कैसे महात्मा गांधी का नाम मिटाया गया, कैसे एक बिल के जरिए गरीबों का अधिकार छीना गया।
कांग्रेस सांसद जोतिमणि सेन्निमलई ने कहा कि हर दिन निशिकांत दुबे और भाजपा के कुछ साथी संसदीय विशेषाधिकार का उल्लंघन कर रहे हैं। हमने जो किया है, वह इस सरकार के मनमाने तरीके का कड़ा विरोध करना है, जो मनरेगा के तहत काम के अधिकार को कमजोर कर रही है और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटा रही है, जिन्होंने भारत की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी थी। हमारी विचारधारा गांधीवादी है और हम उनकी विचारधारा को बचाने के लिए लड़ रहे हैं। हम लोग प्रदर्शन करते रहेंगे।
कांग्रेस सांसद मल्लू रवि ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन के साथियों ने जोरदार विरोध किया। कल हमारी मांग थी कि बिल को स्टैंडिंग कमेटी या पार्लियामेंट्री कमेटी के पास भेजा जाए। उन्होंने इसे स्टैंडिंग कमेटी या पार्लियामेंट्री कमेटी के पास भेजने की जहमत नहीं उठाई, बल्कि उन्होंने इसे खुद ही पास कर दिया क्योंकि उनके पास बहुमत है। उन्हें विपक्ष की कोई इज्जत नहीं है। विपक्ष के सवालों से बचने के लिए सदन स्थगित कराया गया। मनरेगा के नाम बदले जाने पर हमारा विरोध जारी रहेगा।
--आईएएनएस
डीकेएम/एबीएम