इंटरनेट प्लेटफॉर्म की अच्छी व स्वस्थ ग्रोथ के लिए चीन में दिया जा रहा है ध्यान
बीजिंग, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। वर्तमान में इंटरनेट और सोशल मीडिया के बिना शायद ही लोगों की दिनचर्या आगे बढ़ पाती है। सूचना हासिल करने से लेकर मनोरंजन आदि तक इंटरनेट के कई रूप हैं।
कहने में कोई दो राय नहीं है कि इंटरनेट आज हमारी लाइफ से गहराई से जुड़ गया है। ऐसे में इंटरनेट का सही और उचित इस्तेमाल भी जरूरी हो गया है। क्योंकि इंटरनेट पर तरह-तरह की सामग्री मौजूद रहती है। जिसका सही तरीके से लोगों तक पहुंचना आवश्यक है।
चीन इंटरनेट और मोबाइल यूजर्स के लिहाज से बड़ा बाजार है। ऐसे में इंटरनेट का सही तरीके से इस्तेमाल हो, इससे लोगों और समाज में वैमनस्य न फैले, इस पर ध्यान देने की आवश्यकता होती है। चीन सरकार इसको लेकर सक्रियता से कदम उठाती रहती है।
विशेषज्ञों का कहना है कि इंटरनेट प्लेटफॉर्म की प्राइसिंग प्रैक्टिस को रेगुलेट करने के लिए चीन के नए नियम, उपभोक्ताओं के कानूनी अधिकारों और हितों की रक्षा करने के लिए तैयार किए गए हैं। बताया जाता है कि अर्थव्यवस्था के सही विकास के लिए इंटरनेट की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने की दिशा में यह कदम अहम साबित हो सकता है।
ध्यान रहे कि नए नियमों के तहत मुख्य फोकस एरिया प्राइसिंग प्रतिस्पर्धा का रेगुलेशन करना है। नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक सही कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद वाले निष्पक्ष बाजार को बढ़ावा देने के लिए रेगुलेटरी जरूरतों को बेहतर बनाया जाएगा।
इतना ही नहीं पॉलिसी डेवलपमेंट देश के ज्यादा नियमों पर आधारित और अनुमान लगाने लायक रेगुलेटरी फ्रेमवर्क बनाने, एक व्यवस्थित बाजार माहौल की रक्षा करने और बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धा को रोकने की सरकार की प्रबल इच्छाशक्ति को दर्शाता है।
चाइनीज एकेडमी ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन के एसोसिएट रिसर्च फेलो हांग योंग के मुताबिक ये नियम प्लेटफॉर्म की प्राइसिंग प्रैक्टिस के लिए साफ रेगुलेटरी जरूरतें तय करते हैं। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म द्वारा एल्गोरिदम के गलत इस्तेमाल को सीमित करते हैं और व्यापारियों के स्वतंत्र प्राइसिंग अधिकारों की रक्षा करते हैं।
सरकार द्वारा बनाए जा रहे इन नियमों से इंटरनेट के फील्ड में अच्छा वातावरण तैयार करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही उपभोक्ताओं के अधिकारों और हितों की सुरक्षा करने पर ध्यान दिया जाएगा। साथ ही इंटरनेट की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिलेगा।
कहा गया है कि झूठी और भ्रामक जानकारी को रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे, ताकि उपभोक्ताओं को सही और उचित जानकारी मिल सके। इसके लिए बिग डेटा का इस्तेमाल किए जाने पर जोर दिया गया है।
इससे जाहिर होता है कि चीन इंटरनेट के सटीक इस्तेमाल को बढ़ावा देने और आम लोगों को इसका लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। बड़ी आबादी और इंटरनेट के व्यापक उपयोग वाले देश के रूप में चीन अग्रणी भूमिका निभाने के लिए तैयार है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/