×

'हैवानियत की इंतहा' आरोपियों ने नाबालिग किशोर के साथ किया कुकर्म, रोते हुए पीड़ित ने पुलिस को सुनाई आपबीति

 

क्राइम न्यूज डेस्क !!! कटनी जिले में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक नाबालिग युवक और चार लोगों ने मिलकर हैवानियत की घटना को अंजाम दिया है, जिसकी जानकारी सामने आते ही पूरा पुलिस महकमा हिल गया.

जानकारी के मुताबिक, कुठला थाना क्षेत्र के इंद्रानगर बायपास इलाके में एक नाबालिग युवक को चार लोगों ने ऑटो में बैठा लिया और उसके साथ बारी-बारी से अप्राकृतिक दुष्कर्म की धमकी देकर मौके से फरार हो गए. वहीं, घटना से पीड़ित 17 वर्षीय युवक अपने परिजनों के साथ कुटला थाने पहुंचा, जहां युवक ने अपने साथ हुई घटना बताते हुए चार लोगों के खिलाफ मारपीट सहित दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है.

मामले की जानकारी देते हुए एएसपी संतोष डहरिया ने बताया कि रात आठ बजे एक युवक दुकान पर जा रहा था. तभी इंद्रानगर निवासी रामजस चौधरी, राजा निषाद, शिब्बू चौधरी समेत एक नाबालिग युवक ने उसके साथ मारपीट कर दुष्कर्म किया। इस पर पुलिस ने धारा-363, 377, 294, 323, 506 और पॉस्को एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और जांच जारी है.