साल 2018 में सच्ची कहानियों पर बनी थी ये फिल्में, नं 3 देख रो पड़े दर्शक
बॉलीवुड में यूं तो हर साल हजारो फिल्मों का निर्माण होता है आज हम बात कर रहे है उन फिल्मों की जो कि साल 2018 की बेस्ट फिल्में रही इन फिल्मो में सच्ची कहानी दिखाई गई थी जिससे दर्शको को प्रेरणा मिली तो वही दूसरी तरफ दर्शक कहानी से काफी प्रेरित हुए इन फिल्मों के हिट होने के बाद ही बॉलीवुड में बायोपिक का चलन चल पड़ा है।तो आइए बात करते है इन फिल्मों के बारे में
संजू- इसी साल रिलीज हुई ये फिल्म बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त के जीवन पर आधारित थी फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय की भूमिका निभाई थी बता दें फिल्म में संजय दत्त के पास बरामद किये गये आरडीएक्स की कहानी थी और वही निर्दोष संजय के जेल में बिताए पल को दर्शाया गया था।
सूरमा- ये फिल्म इसी साल रिलीज हुई थी जिसमें हॉकी प्लेयर संदीप सिंह की कहानी को दर्शाया गया था फिल्म में गुलजार ने ही इसके टाइटल सॉन्ग को अपने लिरीक्स दिये है जिस कारण ये फिल्में बॉक्स ऑफिस के शिखर तक पहुंची थी।
राजी- फिल्म एक भारतीय जासूस की कहानी पर आधारित है जिसमें आलिया भट्ट ने एक जासूस का किरदार निभाया है जिसमें साल 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के दौरान एक कश्मीरी जासूस लड़की द्वारा पाकिस्तानी शख्स से शादी करने की कहानी को दिखाया गया।फिल्म में आलिया की एक्टिंग देख दर्शक अपने आपको संभला नहीं पाए थे ये फिल्म मेघना गुलजार ने डायरेक्ट की थी फिल्म की कहानी काफी लोकप्रिय थी।
पैडमैन- 26 जनवरी को रिलीज हुई ये फिल्म तमिलनाडु में रहने वाले मुरुगनंतम के जीवन पर आधारित है जिसे पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे मुरुगनंतम ने गांव की महिलाओं के लिए सस्ते और ईको फ्रेडली सैनिटरी पैड बनाने का काम कितनी कठिनाईयों से किया।फिल्म में अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई है।
गोल्ड- बॉलीवुड की टॉप फिल्मों में से एक ये फिल्म ‘गोल्ड’ राष्ट्रीय खेल हॉकी की नेशनल टीम का हिस्सा रह चुके खिलाड़ी बलबीर सिंह की बायोपिक है।बता दें बलबीर सिंह साल 1948 में हुए ओलम्पिक्स में गोल्ड जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे। निर्देशक रीमा कागती की इस फिल्म में अक्षय के अलावा नागिन फेम मौनी रॉय भी नजर आई थी।