ICICI बैंक के मैनेजर का स्टाफ के साथ बेहूदा बर्ताव! टारगेट अचीव ना होने पर खूब दी गालियाँ, यहाँ देखे Viral Video
Dec 12, 2025, 22:20 IST
ICICI रीजनल बैंक के एक मैनेजर का वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक स्टाफ मेंबर के साथ गलत व्यवहार करते दिख रहे हैं। वह टारगेट पूरा न कर पाने पर एक जूनियर कर्मचारी पर चिल्लाते और गंदी भाषा में डांटते दिख रहे हैं।
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर वर्कप्लेस एथिक्स, टारगेट कल्चर और कर्मचारी की भलाई को लेकर बहस छेड़ दी है। जहां कई यूजर्स ने ऑफिसर की हरकतों पर गुस्सा दिखाया, वहीं दूसरों ने उसका बचाव करते हुए इसे "परफॉर्मेंस प्रेशर" बताया।