×

अवैध संबंध के शक में सऊदी अरब में रह रहे पति ने फोन पर दिया महिला का तलाक, जानें पूरा मामला

 

क्राइम न्यूज डेस्क !!! बिहार के जमुई जिले से तीन तलाक का मामला सामने आया है. जहां सऊदी अरब के एक युवक ने अपनी पत्नी को फोन पर तीन बार तलाक...तलाक...तलाक कहा और उसे अपनी जिंदगी से निकाल दिया. दरअसल, पति के विदेश जाते ही महिला के देवर से अवैध संबंध बन गए। जैसे ही पति को अपनी पत्नी की इन गंदी हरकतों के बारे में पता चला तो उसने मजबूरी में ये कदम उठाया.

मामला जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र का है

दरअसल, यह पूरा मामला जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र का है. जहां एक युवक का अपनी ही भाभी से पिछले दो साल से अफेयर चल रहा था. लेकिन अब दोनों के बीच दूरियां आ गई हैं, बस इसी बात को लेकर महिला थाने पहुंची और जीजा के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है. युवती ने पुलिस को बताया कि जीजा शादी का झांसा देकर उसके साथ रोजाना संबंध बनाता था, लेकिन जब पति को हमारे संबंधों के बारे में पता चला तो उसने तलाक दे दिया. अब जीजाजी ने भी मुझसे दूरी बना ली है. जबकि उसने शादी करने का वादा किया था।

महिला ने पुलिस के सामने बताई दुखभरी कहानी

महिला ने पुलिस को बताया कि जिस जीजा के लिए मैंने अपने पति से झूठ बोला था, उसने अब मुझे छोड़ दिया है। उसी के चलते आज मेरा तलाक हो गया, अब वह मेरे साथ रहने को तैयार नहीं है।' लड़की ने बताया कि पति ने पिछले तीन महीने से खर्च के लिए एक भी रुपया नहीं भेजा है. यहां भगवान भी मदद नहीं कर रहे. जिससे बच्चों का पेट भरना मुश्किल हो रहा है। साथ ही जीजा पर शराब पीकर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है. वहीं जमुई डीएसपी कार्यालय के मो आफताब अहमद ने बताया कि महिला ने सोनो थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है.