हिन्दुस्तान की धरती भगवा थी और रहेगी, कभी हरा नहीं होगी : कृष्णा हेगड़े
मुंबई, 26 जनवरी (आईएएनएस)। एआईएमआईएम के नेता इम्तियाज जलील व वारिस पठान के महाराष्ट्र और देश को हरे रंग में बदलने वाले बयान पर शिवसेना नेता कृष्णा हेगड़े ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान की धरती भगवा थी और रहेगी। यह कभी हरा नहीं होगी।
मुंबई में आईएएनएस से बातचीत में कृष्णा हेगड़े ने कहा कि वारिस पठान और इम्तियाज जलील अपना चुनाव नहीं जीत पाए। दोनों लोकसभा और विधानसभा चुनाव हार गए। लोगों ने उन्हें नकार दिया। और ये नकारे हुए नेता आज कह रहे हैं कि वे भारत को हरा बनाएंगे। उन्हें पता होना चाहिए कि 500 साल पहले जब मुगलों ने यहां हमला किया था, तो हमने उन्हें यहीं दफना दिया था। यह छत्रपति शिवाजी महाराज की धरती है। यहां पहले भी भगवा था, कल भी भगवा रहेगा। हिंदुस्तान और भारत कभी हरा नहीं बन सकता। दो धर्मों में बंटवारा डालकर ऐसे नेता भाषण देने लगें तो कानून को कार्रवाई करनी चाहिए। दोनों नेता सबक सीख जाएंगे।
ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए शिवसेना नेता कृष्णा हेगड़े ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में हमने पाकिस्तान को हरा दिया और उन्होंने हार मान ली। उनके डीजीएमओ ने हमारे डीजीएमओ को फोन करके ऑपरेशन सिंदूर रोकने की बात कही। उन्होंने रिक्वेस्ट की और प्रधानमंत्री मोदी ने इस बार पाकिस्तान को माफ कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता हमारे लिए एक बड़ी जीत है। हमने पाकिस्तान को दिखाया कि यह कांग्रेस की सरकार नहीं है कि आतंकियों को भेजो और आतंक फैलाओ। यह नया भारत है, जो ईंट का जवाब पत्थर से देना जानता है।
वंदे मातरम की 150वीं सालगिरह पर कृष्णा हेगड़े ने कहा कि आज भारत गणराज्य की 77वीं सालगिरह है और यह हमारे राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम' की 150वीं सालगिरह भी है। शिवसेना की ओर से मैं आप सभी को हार्दिक बधाई देना चाहता हूं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश कैसे तरक्की कर रहा है, इसे पूरी दुनिया देख रही है।
कृष्णा हेगड़े ने कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को सरकार ने पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया है। मैं उन्हें हार्दिक बधाई देना चाहता हूं। भगत सिंह कोश्यारी ने अपना जीवन भारत की सेवा में लगाया। मैं सरकार का अभिनंदन करता हूं।
--आईएएनएस
डीकेएम/एबीएम