पंजाब पुलिस ने बीकेआई से जुड़े आतंकी हमले को किया नाकाम, एक गिरफ्तार
चंडीगढ़, 23 जनवरी (आईएएनएस)। पंजाब में गणतंत्र दिवस के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच, अमृतसर की स्टेट स्पेशल ऑपरेशंस सेल (एसएसओसी) ने एक बड़े आतंकी हमले को नाकाम कर दिया है। यह हमला प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े एक आतंकी मॉड्यूल द्वारा किसी सुरक्षा प्रतिष्ठान पर किया जाना था।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने शुक्रवार को बताया कि एसएसओसी ने इस साजिश में शामिल एक आतंकी को गिरफ्तार कर समय रहते हमले को टाल दिया।
उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था के तहत की गई है।
आरोपी की पहचान शरणप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जो तरनतारन जिले के दिनेवाल गांव का रहने वाला है।
पुलिस टीमों ने उसके पास से एक पी86 हैंड ग्रेनेड, एक 9 एमएम ग्लॉक पिस्टल, पांच कारतूस और 65 ग्राम आईसीई (नशीला पदार्थ) बरामद किया है।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी विदेश में बैठे बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकियों निशान सिंह उर्फ निशान जौरियां, आदेशबीर सिंह उर्फ आदेश जमराई और सिमरनजीत सिंह उर्फ सिम्मा देओल के इशारे पर काम कर रहा था। ये आतंकी पंजाब में दहशत और डर का माहौल बनाने के लिए लगातार साजिश रच रहे थे।
डीजीपी ने बताया कि इस मामले में नेटवर्क को खंगालने के लिए जांच जारी है।
ऑपरेशन की जानकारी देते हुए एसएसओसी के सहायक पुलिस महानिरीक्षक (एआईजी) सुखमिंदर सिंह मान ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर अमृतसर की टीमों ने अमृतसर-तरनतारन हाईवे पर बुंडाला मोड़ के पास से शरणप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया। उसके पास से ग्लॉक पिस्टल, कारतूस और 65 ग्राम आईसीई ड्रग बरामद की गई।
लगातार पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि हाल ही में उसके आकाओं ने उसे एक हैंड ग्रेनेड दिया था, जिसे उसने अमृतसर-तरनतारन हाईवे पर एक चर्च के पास छिपा दिया था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मौके पर जाकर एक पी86 हैंड ग्रेनेड बरामद कर लिया।
एआईजी ने बताया कि जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी शरणप्रीत सिंह इस आतंकी नेटवर्क से अपने चचेरे भाई सिम्मा देओल के जरिए जुड़ा था।
उन्होंने कहा, “आरोपी अपने आकाओं के निर्देश पर विस्फोटक सामग्री, हथियारों की खेप पहुंचाने और अवैध पैसों को संभालने का काम कर रहा था।”
--आईएएनएस
एएमटी/एबीएम