×

भारत की चुनावी मदद: नेपाल को पहली खेप में सौंपे 60 से ज्यादा वाहन

 

काठमांडू, 20 जनवरी (आईएएनएस)। भारत ने मंगलवार को नेपाल को 60 से ज्यादा डबल-कैब पिकअप गाड़ियां और दूसरा सामान सौंपा, ताकि 5 मार्च को होने वाले चुनावों की तैयारी में मदद मिल सके।

मंगलवार को ये हैंडओवर समारोह सिंह दरबार में हुआ, जहां भारतीय दूतावास के चार्ज डी'अफेयर्स डॉ. राकेश पांडे ने नेपाल के गृह मंत्री ओम प्रकाश अर्याल को वाहन सौंपे।

भारत चुनाव के लिए नेपाल को 650 वाहनों की सहायता प्रदान करने की योजना बना रहा है, जो कई चरणों में दिए जाएंगे।

समारोह के दौरान, मंत्री आर्यल ने उपहार में मिले वाहनों और सामान के लिए भारत सरकार और भारतीय लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने भारत और नेपाल के बीच गहरे और व्यापक संबंधों का भी जिक्र किया।

ये वाहन नेपाल सरकार के नाम पर रजिस्टर्ड हैं और चुनाव के बाद अन्य उद्देश्यों के लिए भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं। ऐतिहासिक रूप से, भारत 2008 से नेपाल के चुनावों में सहायता प्रदान कर रहा है और अब तक विभिन्न नेपाली संस्थानों को लगभग 2,400 वाहन उपहार में दे चुका है।

दूतावास ने कहा, "भारत की तरफ से चल रहा सहयोग और समर्थन न सिर्फ दोनों देशों के बीच मौजूद कई तरह की और कई सेक्टर वाली डेवलपमेंट पार्टनरशिप को दर्शाता है, बल्कि यह भारत और नेपाल के लोगों के बीच गहरे आपसी भरोसे और दोस्ती का भी प्रतीक है।"

यह चुनावी सहायता नेपाल के आगामी संसदीय चुनावों के लिए है, जो फाल्गुन 21 (लगभग 5 मार्च 2026) को होने वाले हैं। वाहन नेपाल के सुरक्षा बलों और चुनाव आयोग की लॉजिस्टिक जरूरतों को पूरा करने के लिए दिए गए हैं, पिछले साल सितंबर में हुए जेन-जी विरोध प्रदर्शनों में क्षतिग्रस्त हुए वाहनों की कमी को ध्यान में रखते हुए खासतौर पर इन्हें भेंट स्वरूप दिया गया है।

सरकार द्वारा बनाई गई एक कमेटी ने जेन-जी (जेड) विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुए नुकसान का आकलन किया और पाया कि उस दौरान 8,430 सरकारी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा था।

--आईएएनएस

केआर/