भारत-ओमान सीईपीए से निर्यात और एनर्जी सुरक्षा को मिलेगा बढ़ावा
नई दिल्ली, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत-ओमान कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट (सीईपीए) से भारत की निर्यात प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही, एनर्जी की आपूर्ति भी सही कीमतों पर सुनिश्चित होगी। यह जानकारी शनिवार को जारी एक रिपोर्ट में दी गई।
बैंक ऑफ बड़ौदा की रिपोर्ट में कहा गया है कि सीईपीए का मकसद ट्रेड और इन्वेस्टमेंट को बढ़ाना और टेक्सटाइल, लेदर, फुटवियर, रत्न और आभूषण और इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स जैसे अधिक श्रम उपयोग वाले सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) सेक्टर के लिए निर्यात के मौके को बढ़ाना है।
इसके अलावा, इसका मकसद शिक्षा, स्वास्थ्य, कंप्यूटर, बिजनेस, प्रोफेशनल और आरएंडडी सेवाओं में सेवा प्रतिबद्धता को भी बढ़ाना है।
बैंक ने कहा, "यह भारत की वैश्विक बाजार तक पहुंच बढ़ाने और निर्यात प्रतिस्पर्धा को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।"
सीईपीए के तहत भारतीय सामानों के लिए ओमान की 98.08 प्रतिशत टैरिफ लाइनों पर जीरो ड्यूटी एक्सेस की अनुमति मिली है, जबकि भारत ने अपनी कुल टैरिफ लाइनों के 77.79 प्रतिशत पर ओमानी सामानों को जीरो ड्यूटी एक्सेस दिया है।
वित्त वर्ष 25 में ओमान को भारत का निर्यात 4.1 बिलियन डॉलर था, जो कुल निर्यात का लगभग 0.9 प्रतिशत है और यह पिछले पांच सालों में 12.4 प्रतिशत की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (सीएजीआर) से बढ़ा है।
इसमें कहा गया है कि यह समझौता भारत के तेल आयात बिल को कम करने और भविष्य में ज्यादा विकल्पों की तलाश में मदद करेगा, और यह भी बताया गया कि समझौते में बताए गए मुख्य सेक्टर ओमान को भारत के कुल एक्सपोर्ट का लगभग 39 प्रतिशत हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है, "यह भारत के कुल एक्सपोर्ट बास्केट के लिए अच्छा है, ऐसे समय में जब अमेरिका द्वारा ज्यादा टैरिफ रेट के कारण लागत का फायदा उठाने के लिए कुछ एक्सपोर्ट को री-रूट किया जा रहा है।"
बैंक ने बताया कि जीरो-ड्यूटी समझौता वैल्यू के हिसाब से ओमान को भारत के 99.38 प्रतिशत एक्सपोर्ट को कवर करता है और वैल्यू के हिसाब से ओमान से भारत के 94.81 प्रतिशत इंपोर्ट को कवर करेगा।
--आईएएनएस
एबीएस/