कोरोना की दूसरी लहर की वजह से आज चारों तरफ से लगातार नकारात्मक खबरें सामने आ रही है। जिसके चलते देश की जनता हैरान और परेशान है। टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई कलाकारों को हाल ही में कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया है। अब इसी में एक और अभिनेत्री का नाम शामिल हो गया है। जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब टीवी की लाडली बहू अक्षरा यानी हिना खान भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुकी हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आने वाली अभिनेत्री हिना खान भी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाई गई है। इस बात की जानकारी खुद हिना खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दिया है। जिसमे हिना खान ने लिखा कि, मेरे और अपने परिवार के लिए इस कठिन समय में मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हिना खान ने कहा कि वो डॉक्टर्स की निगरानी में अपनी इलाज करवा रही है और उन्होंने खुद को अपने घर में होम क्वांरटीन कर लिया है। साथ ही हिना खान ने ये भी बताया कि वो हर सावधानी बरत रही है। हिना खान ने उन लोगों से अपील की है कि जो भी लोग उनके संपर्क में आए है वो भी अपना अपना टेस्ट करवा लें। साथ ही अभिनेत्री ने कहा कि सुरक्षित रहिए और अपना ध्यान रखिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में हिना खान के पिता का निधन हो गया था। अभिनेत्री उस वक्त मुंबई नहीं थी। जैसे ही पिता के निधन की खबर हिना खान को मिली वैसे ही वो आनन फानन में मुंबई पहुंची थी। हिना खान पिता के निधन के बाद पूरी तरह से टूट गई है। वो अपने पिता के काफी करीब थी। ऐसे में हिना खान को उनके टीवी इंडस्ट्री के साथियों ने स्पोर्ट किया था। हालांकि अब उन पर एक और मुसीबत आ गई है। बता दें कि हिना खान के अलावा टीवी और बॉलीवुड के कई कलाकारों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसमे निक्की तंबोली, रूपाली गांगुली, सुधांशू पांडे, नवाब शाह, आमिर खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, मनोज बाजपेई और सतीश कौशिक जैसे कलाकार शामिल है।
Ranbir Kapoor: अजय देवगन के बाद अब रणबीर कपूर भी करने वाले हैं ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू
Hina Khan: पिता की मौत के बाद हिना खान पर टूटा एक और मुसीबत का पहाड़, खुद दी जानकारी
Irrfan Khan: क्या आपने पहचाना बॉलीवुड के इस सुपरस्टार दिवंगत अभिनेता को