×

हिजाब विवाद: पूर्व बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बोले, नीतीश कुमार ने कुछ गलत नहीं किया

 

पटना, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के सीएम नीतीश कुमार द्वारा महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने पर मचे बवाल के बीच पूर्व बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर ने उनका बचाव किया।

पूर्व विधायक ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि आजकल यह काफी चलन में है कि लोग अपनी पहचान छुपाकर नौकरी ले लेते हैं। कई बड़े पदों पर लोग इसी तरह से काबिज हो जाते हैं। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अभ्यर्थी की पहचान के लिए महिला के चेहरे से हिजाब हटाया था। मैं इसे गलत नहीं मानता।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र देने से पहले यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि ये सही व्यक्ति को मिले, लेकिन यह अफसोस की बात है कि जिहादी मानसिकता के कुछ लोग उनके इस व्यवहार की निंदा कर रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता।

उन्होंने कहा कि यह अफसोस की बात है कि जिहादी मानसिकता के लोग इस घटना की वजह से मुख्यमंत्री को धमकी भी दे रहे हैं। यह बिल्कुल निंदनीय है। ऐसे लोगों से मेरा सीधा सा सवाल है कि आखिर हम किसी गलत व्यक्ति को नियुक्ति पत्र क्यों दे दें।

भाजपा नेता ने मांग की है कि भारत में एक ऐसा कानून बनना चाहिए, जिसके तहत यह प्रावधान हो कि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थल पर अपना चेहरा छुपाकर न चले, लेकिन अफसोस की बात है कि विदेश से नीतीश कुमार को धमकी दी जा रही है। मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि अब ऐसे लोगों की बिल्कुल भी चलने वाली नहीं है। इन लोगों का खेल खत्म हो चुका है, क्योंकि अब इस देश में नरेंद्र मोदी और बिहार में भी एनडीए की सरकार है। जिहादी मानसिकता के लोगों के लिए इस देश में बिल्कुल भी जगह नहीं है।

पूर्व विधायक ने नीतीश कुमार के शासनकाल में प्रदेश की उपलब्धियों को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि आज की तारीख में प्रदेश में चौतरफा विकास से संबंधित काम हो रहे हैं। प्रदेश में विकास की गति को नई तेजी मिली है। आप पटना को ही देख लीजिए, पहले कैसी थी और आज कैसी है। आज हमारी सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि प्रदेश में विकास से संबंधित किसी भी काम में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाए। प्रदेश में शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास से संबंधित कामों को तेजी दी जा रही है। कानून व्यवस्था का भी गंभीरता से पालन किया जा रहा है। आज अपराधियों में कानून को लेकर डर है।

भाजपा नेता ने दत्तात्रेय होसबाले के बयान पर सहमति जताते हुए कहा कि आज विज्ञान भी सनातन को मान रहा है, जो सिद्धांत सनातन धर्म में निहित है, वो विज्ञान के साथ भी लागू हो रहे हैं। जिस तरह से सनातन धर्म में नदी की पूजा करने का प्रावधान है, ठीक उसी प्रकार से विज्ञान भी अब इस बात को मानने के लिए तैयार हो चुका है कि हमारे लिए नदी को साफ रखना कितना जरूरी है।

उन्होंने मांग की है कि जो लोग हमारे देश में देवताओं के संदर्भ में अशोभनीय टिप्पणी कर जाते हैं, ऐसे लोगों को सख्त सजा दिलाने के लिए कड़ा कानून बनाया जाना चाहिए, ताकि ऐसे लोगों की फिर से कभी हिम्मत न हो सके कि वो कभी हमारे आराध्य पर अशोभनीय टिप्पणी करे।

उन्होंने कहा कि आज की तारीख में विपक्षी दलों की स्थिति 'विनाशकाले विपरीत बुद्धि' जैसी हो चुकी है। इन लोगों के विनाश का समय आ चुका है, इसलिए अब ये लोग हमारे आराध्य पर विवादित टिप्पणी करने पर आमादा हो चुके हैं। अगर इन लोगों को लगता है कि ऐसा करने से इन्हें किसी भी प्रकार का राजनीतिक फायदा होगा तो मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि ये उनकी गलतफहमी है, लिहाजा इन्हें अपनी गलतफहमी दूर कर लेनी चाहिए।

--आईएएनएस

एसएचके/वीसी