×

भिवानी: लवजीत हत्याकांड में एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, इनामी बदमाश दबोचा

 

भिवानी, 20 दिसंबर (आईएएएस)। हरियाणा की भिवानी पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लवजीत हत्याकांड के आरोपी व 20 हजार के इनामी बदमाश को धर दबोचा है।

भिवानी पुलिस अधीक्षक भिवानी सुमित कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि एसटीएफ रोहतक व सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी की संयुक्त टीम ने न्यायालय परिसर फायरिंग व लवजीत हत्याकांड में फरार चल रहे 20 हजार रुपए के इनामी अपराधी को मुठभेड़ के बाद काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

बता दें कि 4 सिंतबर 2025 को बिजेन्द्र व काला न्यायालय परिसर भिवानी में तारीख पेशी पर आए थे। इसी दौरान लवजीत, बिजेंद्र व काला वकीलों के चैंबर के पास चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं। फायरिंग में रोहतक के मोखरा निवासी लवजीत को तीन गोलियां लगीं। घायल लवजीत को पहले सामान्य अस्पताल भिवानी और बाद में पीजीआई रोहतक रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

इस संबंध में घायल के बयान पर थाना सिविल लाइन भिवानी में मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच एसटीएफ रोहतक कर रही है, जिसमें अब तक कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

बताया गया कि रविवार की सुबह करीब तीन बजे एसटीएफ रोहतक के एएसआई सिकंदर अपनी टीम के साथ बामला टोल टैक्स के नजदीक भिवानी-रोहतक रोड पर मौजूद थे। इसी दौरान विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि न्यायालय परिसर फायरिंग व लवजीत हत्या मामले में वांछित इनामी अपराधी अजय अपने एक साथी के साथ लोहारू रोड की ओर हथियारों सहित खड़ा है और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर आरोपियों को काबू करने का प्रयास किया गया, जिस पर आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और खेतों की ओर भागने लगे। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में इनामी अपराधी अजय के दोनों पैरों में एक-एक गोली लगी। घायल आरोपी को उपचार के लिए पहले सामान्य अस्पताल भिवानी तथा बाद में पीजीआई रोहतक रेफर किया गया। वहीं दूसरे आरोपी संदीप को मौके से काबू कर लिया गया।

एसटीएफ रोहतक टीम के इंचार्ज एएसआई सिकंदर की शिकायत पर आरोपी अजय व संदीप के विरुद्ध जुई कलां थाना में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि काबू किए गए आरोपियों में 20 हजार रुपए का इनामी अपराधी अजय उर्फ भोला शामिल है, जिस पर एडीजीपी क्राइम ने ईनाम घोषित किया था। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी मारपीट, हथियार अधिनियम व अन्य गंभीर धाराओं के तहत अनेक अभियोग दर्ज हैं। आरोपी से अवैध हथियार भी बरामद किया गया है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक भिवानी ने कहा, “हरियाणा व जिला भिवानी में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। अपराधियों की जगह सिर्फ जेल में है। जिले में अपराध करने वाले के साथ-साथ जो व्यक्ति अपराधियों को आर्थिक मदद देता है, शरण देता है या किसी भी प्रकार से उनकी सहायता करता है, उसके विरुद्ध भी सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।”

--आईएएनएस

एमएस/डीकेपी