×

हरदोई में बालिका से रेप के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, आरोपी घायल

 

हरदोई, 2 जनवरी (आईएएनएस)। यूपी के हरदोई जिले में अपराधियों के खिलाफ जारी जीरो टॉलरेंस नीति के तहत पिहानी पुलिस ने एक बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई सीओ अजीत चौहान के नेतृत्व में की गई।

पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा, एक कारतूस और एक खोखा बरामद किया। घायल आरोपी को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी पिहानी भेजा गया। मुठभेड़ पिहानी इलाके के महोलिया क्षेत्र के जंगल के रास्ते हसैयामऊ मोड़ पर हुई।

एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 8 वर्षीय पुत्री गांव की ही एक लड़की के साथ ग्राम अकोहरा के पास खेत में बथुआ तोड़ने गई थी, उसी दौरान आरोपी मुनेन्द्र पुत्र राम स्वरूप ने बालिका के साथ आपत्तिजनक कार्य किया। इस मामले में थाना पिहानी पर पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। एसपी अशोक कुमार मीणा ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर दिशा-निर्देश दिए थे।

जनपद में अपराध रोकने और वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना पिहानी को सूचना मिली कि मुनेन्द्र महोलिया की तरफ जंगल के रास्ते हसैयामऊ मोड़ जा रहा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी की।

जांच के दौरान संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पीछा करने पर आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी।

पुलिस ने घायल आरोपी की पहचान मुनेन्द्र, पुत्र राम स्वरूप, निवासी ग्राम अकोहरा, थाना पिहानी के रूप में की। आरोपी को उपचार हेतु सीएचसी पिहानी भेजा गया है और मामले की आगे की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई जिले में अपराध और बालिका से जुड़े अपराधों पर कड़ी कार्रवाई का संदेश है।

पुलिस का कहना है कि आरोपी वांछित चल रहा था। अभियुक्त के पास हथियार बरामद हुआ है। उसके पैर में गोली लगी है, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

--आईएएनएस

एएमटी/एबीएम