×

हमारी पार्टी की रैली में शामिल होंगे दस लाख लोग: हुमायूं कबीर

 

कोलकाता, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। टीएमसी से निष्कासित विधायक हुमायूं कबीर ने पश्चिम बंगाल की सरकार और भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में राम मंदिर बनाया जा रहा है, उस पर किसी को तकलीफ नहीं है। मैं मस्जिद बना रहा हूं तो सब लोग विवाद खड़ा कर रहे हैं।

हुमायूं कबीर ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा के एक नेता ने बहरामपुर में राम मंदिर बनाने के लिए नींव रखी है, इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोई टिप्पणी नहीं की। मैंने मस्जिद बनाने की बात कही तो इस पर विवाद क्यों? भारतीय संविधान ने जो हक सबको दिया है, वही हक मुझे भी मिला है।

उन्होंने आतंकियों के मुद्दे पर कहा कि आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, चाहे वह कहीं का भी रहने वाला हो। भारत में घुसकर कोई भी आम लोगों की जान लेता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी ही चाहिए।

बेटे को हिरासत में लिए जाने पर हुमायूं कबीर ने कहा कि मेरे बेटे को हिरासत में क्यों रखा गया, इसका जवाब तो सीएम ममता बनर्जी ही दे सकती हैं। उनकी पुलिस क्या कर रही थी, यह तो उन्हें ही पता होगा। उत्साहित होकर उनकी पुलिस मेरे घर जा रही है और घर वालों को परेशान कर रही है। अगर उन्हें कुछ चाहिए था तो उन्हें पहले नोटिस देना चाहिए था, लेकिन एक घंटे के अंदर पांच गाड़ियों से पुलिसवाले घर पहुंच गए।

हुमायूं कबीर ने कहा कि मेरा भाजपा के साथ कोई लेना-देना नहीं है। मेरी पार्टी भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए काम करेगी और जो अभी सत्ता में हैं, उन्हें हटाने के लिए काम करेगी। मेरी पार्टी के दरवाजे एक जनवरी तक खुले हैं। जिसे आना है, वह आ सकता है।

उन्होंने कहा कि मैं अपनी पार्टी और रैली को लेकर अभी कुछ नहीं कहने वाला हूं, लेकिन इतना बता सकता हूं कि करीब दस लाख लोग इसमें शामिल होने वाले हैं। उसी दिन अपने सहयोगी दलों और गठबंधन वाली पार्टियों के नाम की घोषणा करेंगे।

--आईएएनएस

एएमटी/डीकेपी