×

ग्रेटर नोएडा: 102 किलो से अधिक गांजा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

 

ग्रेटर नोएडा, 15 जनवरी (आईएएनएस)। गौतमबुद्धनगर में नशे के कारोबार पर प्रभावी चोट करते हुए पुलिस कमिश्नरेट ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध गांजे की बिक्री में लिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 102.4 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है।

इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त एक कार भी पुलिस ने जब्त की है।

पुलिस के मुताबिक, यह कार्रवाई बुधवार को एक्सपोमार्ट की ओर जाने वाले नाले के किनारे वाली सड़क पर की गई। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस घेराबंदी में पुलिस ने तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया।

पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान रिंकू यादव, संजीव साहू और अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। ये तीनों लंबे समय से एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय रहकर अवैध गांजे की सप्लाई कर रहे थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि अभियुक्त उड़ीसा राज्य से ट्रकों के माध्यम से गांजा मंगवाते थे। वहां से वे इसे सस्ते दामों पर खरीदकर एनसीआर में कई गुना महंगे दामों पर बेचते थे।

पुलिस और सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए ये लोग अलग-अलग स्थानों पर किराये के मकान लेते थे और दिन के हिसाब से टैक्सी कार लेकर गांजे की सप्लाई करते थे।

बताया गया कि आरोपी गांजा लगभग 4,000 से 5,000 रुपए प्रति किलो की दर से खरीदते थे और उसे 15,000 से 20,000 रुपए प्रति किलो तक बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। रिंकू यादव पर पहले से एनडीपीएस एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। वहीं संजीव साहू और अभिषेक कुमार भी पूर्व में मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े मामलों में जेल जा चुके हैं।

पुलिस का कहना है कि यह गिरोह संगठित तरीके से काम कर रहा था और इसके तार एनसीआर के कई इलाकों से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बरामद गांजे और वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस नेटवर्क से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं।

--आईएएनएस

पीकेटी/एएसएच