गुड गवर्नेंस डे पर जनकपुरी में 240 मेधावी छात्रों को टैबलेट वितरण: आशीष सूद
नई दिल्ली, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। गुड गवर्नेंस डे के अवसर पर जनकपुरी विधानसभा में 240 मेधावी छात्र-छात्राओं को डिजिटल सशक्तिकरण के लिए टैबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में विधायक आशीष सूद ने कहा कि पढ़ाई के साथ उपयोगी संसाधन मिलें तो छात्रों की शैक्षणिक यात्रा अधिक सशक्त और स्थायी बनती है। टैबलेट योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों को ऑनलाइन लर्निंग, सेल्फ-लर्निंग टूल्स और डिजिटल शैक्षणिक सामग्री तक बेहतर पहुंच देना है, ताकि किसी भी कारणवश स्कूल बंद होने की स्थिति में भी पढ़ाई बाधित न हो।
कार्यक्रम के दौरान सूद ने कहा कि मंच पर उपस्थित विशेष अतिथि उन व्यक्तियों का प्रतिनिधित्व करते हैं जिन्हें समाज प्रायः दिव्यांग कहता है, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत, आत्मविश्वास और मेधा के बल पर उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। ऐसे प्रेरणादायी व्यक्तित्व छात्रों के लिए सीख का स्रोत हैं।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. आयुषी डबास (आईएएस) रहीं, जो पूर्व में शिक्षिका रह चुकी हैं और दृष्टिबाधित श्रेणी में देश की सर्वोच्च रैंक हासिल कर चुकी हैं। डॉ. आभा खेतरपाल, जो तीन वर्ष की आयु में पोलियो से प्रभावित हुईं, 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता के बावजूद डॉक्टरेट उपाधि प्राप्त कर चुकी हैं और ‘क्रॉस द हर्डल्स’ (2010) की संस्थापक हैं। वे दिव्यांग अधिकारों, रोजगार और समावेशी विकास पर सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के शोधार्थी शौर्य सूद सेरेब्रल पाल्सी के साथ जीवन जीते हुए शिक्षा संस्थानों और सार्वजनिक स्थानों, विशेषकर दिल्ली मेट्रो, में पहुंच और अधिकारों के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं।
सूद ने कहा कि इन प्रेरणास्रोत व्यक्तियों से सम्मानित होना गौरव का विषय है और उनका जीवन भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की उस भावना को साकार करता है जिसमें कभी हार न मानने और निरंतर आगे बढ़ने का संदेश है। छात्रों को यह समझना चाहिए कि जीवन की कठिनाइयां किसी की क्षमता तय नहीं करतीं।
उन्होंने बताया कि देश अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को गुड गवर्नेंस डे के रूप में मनाता है, क्योंकि उनके नेतृत्व में भ्रष्टाचार-मुक्त और सुशासन आधारित शासन की नींव पड़ी। आधुनिक राष्ट्रीय राजमार्गों, सुदृढ़ सड़क नेटवर्क और दिल्ली मेट्रो जैसी परियोजनाएं उनकी दूरदर्शी सोच का परिणाम हैं। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली में मेट्रो के पांचवें चरण पर काम शुरू होने की जानकारी दी है, जिसमें दिल्ली सरकार की भागीदारी भी होगी।
सूद ने कहा कि पोखरण परमाणु परीक्षण के माध्यम से अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत को एक जिम्मेदार परमाणु शक्ति के रूप में स्थापित किया। विज्ञान और तकनीक के माध्यम से देश को आगे बढ़ाने का उनका दृष्टिकोण ही गुड गवर्नेंस डे मनाने का आधार है।
--आईएएनएस
डीएससी