×

गोवा के सीएम ने बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को 3.68 करोड़ की सहायता के चेक वितरित किए

 

पणजी, 3 जनवरी (आईएएनएस)। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बेमौसम बारिश से फसल के नुकसान झेलने वाले किसानों को बड़ी राहत प्रदान की है।

उन्होंने शेतकरी आधार निधि योजना के तहत प्रभावित किसानों को वित्तीय सहायता के मंजूरी पत्र वितरित किए। इस साल इस योजना से कुल 3,950 किसानों को 3.68 करोड़ रुपए की मदद मिली है। मुख्यमंत्री ने यह सहायता राशि सीधे किसानों के हाथों में सौंपी।

सीएम सावंत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुश्किल घड़ी में किसी भी किसान को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। सरकार हर अच्छे और बुरे समय में किसानों के साथ खड़ी है।

उन्होंने जोर देकर बताया कि गोवा सरकार पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ समय पर सहायता पहुंचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसका उद्देश्य खेती को सुरक्षित, टिकाऊ और सम्मानजनक बनाना है।

गोवा में पिछले कुछ समय से बेमौसम बारिश ने कई किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया था। धान, सब्जियां और अन्य फसलें पानी में डूबने से खराब हो गईं। ऐसे में शेतकरी आधार निधि योजना किसानों के लिए संजीवनी साबित हुई है। यह योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहलों में से एक है, जो प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों को त्वरित आर्थिक मदद प्रदान करती है।

मुख्यमंत्री ने किसानों से बातचीत के दौरान उनकी समस्याओं को सुना और आश्वासन दिया कि सरकार उनकी हर जरूरत का ध्यान रखेगी। उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश दिए कि सहायता प्रक्रिया को और सरल बनाया जाए ताकि जरूरतमंद किसान बिना देरी के लाभ उठा सकें।

सीएम सावंत ने यह भी कहा कि गोवा की अर्थव्यवस्था में कृषि का महत्वपूर्ण योगदान है और किसानों की समृद्धि ही राज्य की प्रगति है। इस अवसर पर कृषि मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।किसानों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि यह सहायता उनके लिए बहुत बड़ी राहत है।

--आईएएनएस

एसएचके/डीकेपी