गोवा अग्निकांड : लूथरा ब्रदर्स को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया
गोवा, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। गोवा के बिर्च बाय रोमियो लेन आग की घटना में गोवा की मापुसा ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास (जेएमएफसी) कोर्ट ने लूथरा ब्रदर्स, सौरभ और गौरव, को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
वकील विष्णु जोशी ने बताया कि दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने पांच दिन की रिमांड मंजूर कर ली।
उन्होंने बताया कि इससे पहले लूथरा ब्रदर्स को थाईलैंड से भारत डिपोर्ट किया गया था, और गोवा पुलिस की एक टीम ने दोनों को एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया था।
इससे पहले गोवा पुलिस ने आरोपी लूथरा भाइयों को मेडिकल जांच के लिए भेजा था, जिसके बाद गोवा पुलिस उनको दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट लेकर आई थी। पटियाला हाउस कोर्ट ने उनको दो दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा था।
उन्होंने बताया कि ट्रांजिट रिमांड पर लूथरा ब्रदर्स को बुधवार सुबह गोवा लाया गया। पुलिस ने उनको गोवा कोर्ट के समक्ष पेश किया। गोवा कोर्ट ने दोनों को पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया है।
आरोपियों की तरफ से राहत की उम्मीद जताई जा रही थी। मेडिकल होने के बाद भी आरोपी कमर दर्द की बात बताकर गद्दे की मांग कर रहे थे, लेकिन इसका सख्ती से विरोध किया गया। कोर्ट ने उनका दोबारा मेडिकल कराने का निर्देश दिया, लेकिन मेडिकल में कुछ नहीं आया, जिसके बाद कोर्ट ने उनको पांच दिनों की रिमांड पर भेज दिया।
नॉर्थ गोवा के नाइटक्लब में हुए अग्निकांड में आरोपी लूथरा भाइयों को थाईलैंड में हिरासत में लिए जाने के बाद मंगलवार को दिल्ली लाया गया था। एयरपोर्ट पर आग से तबाह हुए 'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइटक्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा चेहरे पर मास्क लगाकर दिखाई दिए।
दिल्ली पहुंचते ही गोवा पुलिस ने दोनों भाइयों को हिरासत में ले लिया। इससे पहले भारतीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अनुरोध पर थाई अधिकारियों ने लूथरा भाइयों को हिरासत में लिया था।
गोवा हादसे में पुलिस आबकारी विभाग के अधिकारियों के बयान भी दर्ज कर रही है। सूत्रों ने बताया कि स्थानीय निकाय से जुड़े व्यक्तियों के बयान भी जांचे जा रहे हैं। जांचकर्ताओं का कहना है कि जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण और ठोस जानकारियां सामने आई हैं।
--आईएएनएस
एमएस/एबीएम