देश में घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं, गरीबों के कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध: शाहनवाज हुसैन
नई दिल्ली, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार किया।
उन्होंने बुधवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि देशभर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। अब एसआईआर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे सभी लोगों को चिह्नित किया जा रहा है जो यहां पर अवैध रूप से रह रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मैं तो कुल मिलाकर बांग्लादेशी घुसपैठियों से यही कहना चाहूंगा कि इन लोगों के लिए बेहतर रहेगा कि ये देश छोड़कर चले जाएं। इन लोगों के लिए अब किसी भी सूरत में यहां रहना उचित नहीं है। अगर घुसपैठिए नहीं गए तो मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हम इन्हें खुद देश की सीमा से बाहर छोड़ आएंगे, क्योंकि इन लोगों को अब हमारे देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है।
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमारी सरकार अभी गरीबों के हितों के बारे में सोच रही है, उनके हितों को प्राथमिकता दे रही है। हम लोग अपने देश के गरीबों के उत्थान के बारे में सोच रहे हैं। उनके हितों के साथ हम किसी भी प्रकार का समझौता नहीं कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में हम अपने देश में बाहर से आए किसी व्यक्ति को भला कैसे स्वीकार कर सकते हैं?
भाजपा नेता ने कहा कि हमारी सरकार मौजूदा समय में गरीबों के कल्याण के लिए कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इसके अलावा, गरीबों को गैस सिलेंडर मुहैया करा रहे हैं। उनके बैंक में खाते खुलवा रहे हैं, ताकि पूरी तरह से उन्हें सशक्त किया जा सके। उनके हितों के साथ हम किसी भी प्रकार का समझौता नहीं कर रहे हैं, लेकिन मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि यह सबकुछ भारतीय गरीबों के लिए है, न कि घुसपैठियों के लिए।
--आईएएनएस
एसएचके/डीकेपी