×

‘घड़ी देखकर पता चला ये अजित दादा ही हैं’, प्रत्यक्षदर्शी ने सुनाई हादसे की दर्दनाक कहानी

 

बारामती, 28 जनवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का बुधवार को बारामती में प्लेन क्रैश में निधन हो गया। उनके निधन पर पीएम मोदी से लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दुख जताया।

अजित पवार के निधन पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जमीन से जुड़े जननेता, मेरे मित्र और सहयोगी, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित दादा पवार इनकी विमान दुर्घटना में निधन की खबर से मन व्यथित है। मैंने अपना एक दमदार और दिलदार मित्र खो दिया है। यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है, जो कभी पूरी नहीं हो सकती। यह घटना महाराष्ट्र के लिए अत्यंत पीड़ादायक है।

दूसरी ओर घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों के अनुसार, विस्फोट बहुत भयानक था। कुछ चश्मदीदों से आईएएनएस ने बातचीत की।

चश्मदीद राजू ने बताया कि सुबह करीब 8.45 का वक्त था। रनवे पर प्लेन उतरने से पहले दो बार चक्कर लगाया, जिसके बाद रनवे पर क्रैश हो गया। वह पूरी तरह जल गया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इधर आग बुझाने के लिए ग्रामीणों ने भी अपनी ओर से हर संभव प्रयास किया जब तक कि दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे। जैसे-तैसे आग बुझाई गई।

चश्मदीद के अनुसार, चुनाव की वजह से डिप्टी सीएम अजित पवार आने वाले थे। उन्होंने बताया कि अजित दादा की पहचान उनकी घड़ी से हुई है।

निकिता अटोले ने कहा कि सुबह 8:45 बजे का वक्त होगा। जब प्लेन रनवे पर लैंड होने के दौरान क्रैश हो गया। क्रैश के बाद एक जोरदार धमाका हुआ। उन्होंने बताया कि अन्य लोगों ने बताया है कि इस प्लेन में अजित पवार भी थे, उनकी घड़ी से उनकी पहचान हुई।

चश्मदीद मोनाली प्रकाश ने बताया कि जब हम वहां पहुंचे, तो प्लेन ने इलाके के दो चक्कर लगाए और फिर वह क्रैश हो गया, इस दौरान बहुत तेज धमाका हुआ। उसमें से धुआं निकल रहा था। बाद में पुलिस आई, जैसे तैसे प्लेन के अंदर से लाशों को निकाला गया जो कि पूरी तरह से जल चुकी थीं। फिर पुलिस ने घटनास्थल से लाशों को हटाया।

--आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम