बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर ए आर रहमान अब फिल्म निर्माण की दुनिया में भी कदम रख चुके हैं। आपको बता दें कि ए आर रहमान की फिल्म अटकन चटकन पिछले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई थी। इस फिल्म की कहानी को फिल्म समीक्षक सहित दर्शकों ने भी काफी ज्यादा पसंद किया था। अब अटकन चटकन के बाद ए आर रहमान की अगली फिल्म 99 सॉन्ग है। जो जल्द ही रिलीज होने वाली है। अब ए आर रहमान ने अपनी फिल्म 99 सॉन्ग का पहला पोस्टर बीते दिन रिलीज किया गया है। ए आर रहमान की फिल्म 99 सॉन्ग इसी साल 16 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को मेकर्स ने हिंदी सहित तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज करने की प्लानिंग की है। फिल्म 99 सॉन्ग की रिलीज की जानकारी खुद सिंगर और म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान ने दी है। रहमान ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म के बारे में जानकारी दी, साथ ही उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया है। ए आर रहमान इस फिल्म के प्रोड्यूसर और स्क्रिप्ट राइटर भी हैं। हम बात करें फिल्म 99 सॉन्ग की तो ये फिल्म के गाने का एक म्यूजिक रोमांस है। जिसका निर्देशन विश्वेश कृष्णामूर्ति कर रहे हैं। इस फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में ईहान भट, एडिल्सी वर्गीस, तिब्बसी और तेनजिन दलहा नजर आने वाले है। इसके अलावा 99 सॉन्ग फिल्म में लीजा रे, मनीषा कोइराला, आदित्य सील, म्यूजिशियन रंजीत बारोट जैसे कलाकार सपोर्टिंग रोल में दिखाई देने वाले हैं। बीते दिन ही फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान ने अपने ट्वीट में लिखा कि, यह शेयर करते हुए काफी प्रसन्नता हो रही है। 99 सॉन्ग 16 अप्रैल 2021 को हिंदी तमिल और तेलुगू में रिलीज होने वाली है। पोस्टर रिलीज करने से पहले ए आर रहमान ने इसका ट्रेलर भी रिलीज किया था। फिल्म सिनेमाघरों में काफी समय पहले ही रिलीज हो जाती। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया। फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया था। अब फिल्म 16 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
Film 99 Songs: ए आर रहमान की फिल्म 99 सॉन्ग जल्द होगी रिलीज, सामने आया पोस्टर
Roohi Movie Leaked: रिलीज के महज कुछ घंटों बाद इंटरनेट पर लीक हुई राजकुमार और जाह्नवी की फिल्म रूही
Godzilla Vs Kong Release Date: भारत में इस दिन रिलीज होगी गॉडजिला वर्सेस कॉन्ग