'फाइटर' रिलीज के दो साल पूरे, अनिल कपूर बोले- आज भी कायम है जादू
मुंबई, 25 जनवरी (आईएएनएस)। एक्शन से भरपूर फिल्म 'फाइटर' को रिलीज हुए दो साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि दो साल बाद भी फिल्म का जादू बरकरार है।
उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, "दो साल बाद भी फाइटर ऊंचाइयों पर उड़ रही है। उन यादों के लिए बहुत ज्यादा आभार, जो स्क्रीन के फेड होने के बाद भी लंबे समय तक रहती हैं। कुछ सफर रिलीज के साथ खत्म नहीं होते... यह उस भावना, उन लोगों और उस प्यार के लिए है जो इसे जिंदा रखता है।"
'फाइटर' को देश की पहली एरियल एक्शन फिल्म माना जाता है, जो भारतीय वायुसेना के जांबाज पायलटों की बहादुरी, टीमवर्क और चुनौतियों पर आधारित है। फिल्म में एक्शन, भावनाएं और देशभक्ति का शानदार मिश्रण है। यह दर्शकों को हाई-ऑक्टेन सीक्वेंस और पायलटों के व्यक्तिगत संघर्ष से जोड़ती है।
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी कहानी को भी उन्होंने ही लिखा है। 'फाइटर' 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे बड़े पर्दे पर देखने का मजा दर्शकों ने खूब लिया। अनिल कपूर के साथ फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं। फिल्म में ऋतिक रोशन ने शमशेर 'पैटी' पठानिया का किरदार निभाया, जो एक बहादुर और रिस्क लेने वाले स्क्वाड्रन लीडर है। दीपिका पादुकोण ने मिनल 'मिनी' राठौर का किरदार किया, जो एक कुशल महिला फाइटर पायलट हैं।
वहीं, अनिल कपूर ने ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह 'रॉकी' का किरदार निभाया है। वह एक अनुभवी और सख्त कमांडिंग ऑफिसर हैं, जो टीम को लीड करते हैं और मुश्किल हालात में फैसले लेते हैं। उनका किरदार फिल्म में मेंटर और गाइड की भूमिका निभाता है, जो युवा पायलटों को प्रेरित करता है।
अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन के अलावा फिल्म में करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय और आरिफ खान भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
--आईएएनएस
एमटी/वीसी