×

''एक हसीना थी एक दिवाना था'' सोशल मीडिया से शुरू हुई प्रेम कहानी और फिर लिव-इन से शादी तक पहुंची, मगर एक झूठ से हो गया इस Love Story का दर्दनाक अंत

 

क्राइम न्यूज डेस्क !! राजस्थान के अलवर की एक प्रेम कहानी, जो सोशल मीडिया से शुरू हुई और फिर लिव-इन में शादी तक पहुंच गई। अलवर के रहने वाले ये युवक-युवतियां जयपुर में पढ़ाई करने आते हैं. दोनों पहले सोशल मीडिया के जरिए मिलते हैं और फिर दोनों को पता चलता है कि वे एक ही इलाके के रहने वाले हैं। देखते ही देखते ये इंटरनेट दोस्ती प्यार में बदल जाती है। जिसके बाद बात शादी तक पहुंच जाती है. लेकिन इस प्रेम कहानी का अंत बेहद डरावना है. यह मामला अलवर के रैणी थाना क्षेत्र का है.

दरअसल, लिव-इन के दौरान लड़के ने लड़की को भरोसा दिलाया कि वह उससे शादी जरूर करेगा, बस एक बार उसे अपने परिवार की सहमति मिल जाए। जिसके बाद एक दिन लड़की ने युवक पर दबाव डाला और शादी कर ली. लेकिन तभी उसे पता चला कि लड़के ने दूसरी शादी कर ली है. जब वह सच्चाई बताने उसके घर गई तो लड़के के परिवार ने लड़की की बात नहीं सुनी।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी की दूसरी शादी के चलते जब पीड़िता आरोपी के घर पहुंची तो परिवार वालों ने पीड़िता को लाठियों से पीटा और निर्वस्त्र कर उसके प्राइवेट पार्ट्स पर लाठियों से वार किया. जिसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.