शराब पीने के लिए पति ने पत्नी को लगाया दांव पर और फिर, अब लगाई पुलिस से वापस दिलाने की अर्जी
क्राइम न्यूज डेस्क !!! एक तरफ देश में इन दिनों शिव-पार्वती विवाह और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की धूम है, वहीं उत्तर प्रदेश में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक शराबी पति ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया. पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया।
मामला मुजरिया थाना क्षेत्र के नैथुआ का है, जहां शराब पीने के लिए पैसे न देने पर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया. गुस्से में आकर पति ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. महिला को आग लगाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति भाग गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
खबरों के मुताबिक, मुजरिया का मुनीश सक्सेना शराबी है और इसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा होता रहता था। मुनीश दिन-रात शराब पीता था और कुछ कमाता नहीं था। पत्नी सन्नो देवी घर में काम कर किसी तरह चार बच्चों का भरण-पोषण करती थी। एक बड़ी बेटी की शादी हो चुकी थी। घटना के मुताबिक, गुरुवार की देर शाम मनीष घर आया और शन्नो से शराब पीने के पैसे मांगे. महिला ने मना किया तो दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया।
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त मनीष नशे में था. आरोपी ने बाइक से पेट्रोल निकालकर अपनी पत्नी पर डाल दिया. इसके बाद उसे आग के हवाले कर दिया गया. झुलसी महिला इधर-उधर भागती रही। वहीं कुछ देर बाद जलने से उसकी मौत हो गई. बच्चे भी घर से कहीं चले गये थे. उसे बचाने के प्रयास में सास भी काफी जल गई है। थानाध्यक्ष आरती कौशिक ने बताया कि महिला की मौत हो गई है। फिलहाल, तहरीर नहीं मिली है लेकिन शव को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा जाएगा।
गोमतीनगर में पति ने पत्नी की हत्या कर दी
लखनऊ के गोमतीनगर के उजरियांव में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।पति-पत्नी के बीच आपसी झगड़े की बात अभी भी सामने आ रही है। सूचना मिलते ही एसीपी गोमतीनगर तमाम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। गोमतीनगर पुलिस जांच कर रही है।थाना गोमतीनगर के उझारियां का मामला है।