Deepika Manager karishma Prakash: आज NCB के सामने कुछ ही देर में पेश होंगी दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा, पूछे जाएंगे ये सवाल
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से आज एनसीबी पूछताछ करने वाली है। जिसके लिए बीते दिनों ही करिश्मा प्रकाश को पूछताछ के लिए एनसीबी ने समन जारी किया था। जिसके तहत आज वो एनसीबी के दफ्तर में लंच टाइम तक पहुंच सकती हैं इस वक्त एनसीबी की पूछताछ अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह से चल रही है। जो कुछ समय पहले ही दफ्तर पर में पहुंची है। आज करिश्मा प्रकाश को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के कड़े सवालों का सामना करना होगा। जिसमे कई सारे अहम सवाल पूछे जाएंगे साथ ही उस चैट को लेकर भी सवाल किया जाएगा जो कुछ समय पहले वायरल हुआ था
— क्वान से पहले किस कंपनी में आप काम कर चुकी है?
— क्वान को आपने कब ज्वॉइन किया?
— क्वान में किसने आपको दीपिका पादुकोण का PR देखने के लिए कहा?
— दीपिका से पहली बार कब मिली?
— दीपिका ने आपसे ड्रग्स की डिमांड की थी?
— अगर हां तो कितनी बार और कौन कौन से ड्रग्स की मांग की है?
— आप दीपिका के लिए ड्रग किसके जरिए मंगवाती थी?
— क्या दीपिका रेगुलर ड्रग की डिमांड करती थी?
— जो चैट सामने आई वो आपकी है?
— क्या आप अनुज केसवानी को जानती है?
— अनुज ने पूछताछ में आपका नाम लिया है?
— आप दोनों की बातचीत के सबूत भी है
— क्या आप ड्रग अनुज से मंगवाती थी।
ये अनुमानित सवाल है जो एनसीबी करिश्मा प्रकाश से पूछ सकती है। बाकी एनसीबी के पास तो सवालों का एक बड़ा सा खर्रा होगा जो आज करिश्मा से पूछा जाएगा। बता दें कि कुछ समय पहले करिश्मा और दीपिका की चैट लीक हुई थी जिसमे ड्रग को लेकर बात हो रही थी।
Salman khan: बाला सुब्रमण्यम की हालत नाजुक, सलमान खान ने मांगी सलामती की दुआ
टीवी इंडस्ट्री में भी हुई ड्रग्म केस की एंट्री, इन दोनों टीवी सेलेब्स पर एनसीबी का शिकंजा