×

Double Murder in Bijnor: दो बहनों को उतारा मौत के घाट, मां के पास सो रही थीं दोनों... सामने आई ये बड़ी वजह

 

क्राइम न्यूज़ डेस्क !!! बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र के गोहावर जैत गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घटना गुरुवार देर रात की है जब पांच बहनें और एक छोटा भाई अपनी मां के साथ घर में सो रहे थे.वहीं, दोहरे हत्याकांड की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को दो बहनों मृतिका पवित्रा (5) और रितु उर्फ ​​रिया (7) के शव मिले। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास कई तथ्यों की जांच की.

वहीं, दो बहनों की हत्या की सूचना मिलने पर एसपी नीरज जादौन भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मृतक की बड़ी बहन विद्या ने पारिवारिक स्थिति खराब होने के कारण दोनों बहनों की गला दबाकर हत्या कर दी.