दिल्ली के लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराना, हमारी प्राथमिकता: सीएम रेखा गुप्ता
नई दिल्ली, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के मकसद से दिल्ली की भाजपा सरकार युद्धस्तर पर कार्य कर रही है। अस्पतालों में मरीजों को किसी भी तरह से इलाज कराने में परेशानी न हो, इसका ख्याल स्वयं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता रख रही हैं, वह अस्पतालों के बारे में पल-पल की जानकारी ले रही हैं।
इसी कड़ी में बुधवार को सीएम रेखा गुप्ता दिलशाद गार्डन स्थित राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंची जहां उन्होंने मरीजों का हाल-चाल लिया।
सीएम रेखा गुप्ता ने एक्स पोस्ट में लिखा कि दिलशाद गार्डन स्थित राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में आए मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर उनकी जरूरतें जानी और इलाज व व्यवस्थाओं की स्थिति को उनके नजरिए से समझा। सीएम ने आगे लिखा कि साथ ही ओपीडी, वार्ड और इमरजेंसी में मरीजों की सुविधा, सफाई, समय पर इलाज तथा डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की उपलब्धता की समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इलाज में देरी न हो और अस्पताल में आने वाला हर मरीज सम्मान, संवेदनशीलता और भरोसे के साथ देखभाल पाए। दिल्ली के हर परिवार को आसान, भरोसेमंद और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा मिले, यही हमारी प्राथमिकता है।
दूसरी ओर, सीएम रेखा गुप्ता ने दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल और जरूरी सामान भी बांटे।
इसे लेकर यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती सेवा पखवाड़े के तहत भाजपा मना रही हैं। वाजपेयी जी का संकल्प था कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सुविधा का अभाव नहीं होना चाहिए। मां शक्ति फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीएम रेखा गुप्ता ने दिव्यांगों से मुलाकात की। 200 से अधिक जरूरतमंदों में ट्राईसाइकिल वितरित किए गए।
कार्यक्रम में ट्राईसाइकिल मिलने के बाद एक बुजुर्ग ने कहा कि रेखा गुप्ता मिलीं, उन्होंने ट्राईसाइकिल दी, हेलमेट दिया। बहुत अच्छा लग रहा है।
दुलारी देवी ने कहा कि धन्यवाद देते हैं कि वह ऐसे ही दिल्ली में अच्छा कार्य करती रहें।
--आईएएनएस
डीकेएम/एएस