×

दीदी की कही बात ऐसी खली, भाई ने ताबड़तोड़ चला दीं पांच गोलियां, मौके पर मौत

 

रिश्तों में बढ़ते तनाव और मानसिक अस्थिरता का खौफनाक नतीजा मंगलवार को उस वक्त सामने आया, जब एक युवक ने मामूली झगड़े के बाद अपनी ही बहन को दिनदहाड़े गोलियों से भून डाला। ये घटना सोनीपत जिले के बड़वासनी गांव की है, जहां पारिवारिक तनाव ने एक जान ले ली और एक को हत्यारा बना दिया।

चार साल पहले हुई थी शादी, पिछले एक महीने से मायके में रह रही थी बहन

मृतका प्रीति, जिसकी शादी पानीपत के छाजूगढ़ी गांव में हुई थी, पिछले एक महीने से अपने मायके में रह रही थी। बताया जा रहा है कि उसके वैवाहिक जीवन में भी तनाव चल रहा था। उसका एक बेटा भी है।

गली में दौड़ती रही बहन, पीछा करता रहा भाई

मंगलवार दोपहर भाई-बहन के बीच किसी बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि प्रीति जान बचाने के लिए घर से भागी, लेकिन भाई परमजीत ने उसका पीछा करते हुए पांच गोलियां दाग दीं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घरेलू कलह या मानसिक असंतुलन?

पुलिस के अनुसार, पारिवारिक तनाव और लंबे समय से चल रही कलह इस हत्या की बड़ी वजह मानी जा रही है। डीसीपी कुशाल सिंह ने बताया कि आरोपी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

गांव में पसरा सन्नाटा, रिश्तों पर उठे सवाल

इस दर्दनाक वारदात ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। रिश्तों में पनप रही कड़वाहट और संवादहीनता किस तरह एक त्रासदी का रूप ले सकती है, इसका ये ज्वलंत उदाहरण है।