धनुष ने 2025 को बताया यादगार, नए साल से जताई उम्मीदें
मुंबई, 1 जनवरी (आईएएनएस)। साल 2025 दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार धनुष के लिए कई यादगार पल लेकर आया। तीन अलग-अलग भाषाओं में उनकी तीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और फैंस के बीच उनका स्टारडम और भी बढ़ गया। हर फिल्म में उनकी मेहनत, जुनून और अभिनय का जादू साफ नजर आया। ऐसे में नए साल 2026 की शुरुआत उन्होंने आभार और खुशियों के साथ की।
सोशल मीडिया पर फैंस के लिए उन्होंने एक खास संदेश लिखा और नए साल की शुभकामनाएं दी।
धनुष ने अपने पोस्ट में लिखा, ''2025 मेरे लिए बेहद खास और यादगार रहा। तीन फिल्मों का हिट होना एक बड़ा आशीर्वाद था और यह सब आप लोगों की वजह से ही हासिल हुआ। मैं आप सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं। आपके प्यार और समर्थन के बिना यह सब संभव नहीं था।''
नए साल के मौके पर धनुष ने फैंस को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, ''मैं कामना करता हूं कि 2026 का साल सभी के लिए खुशियों, स्वास्थ्य और सफलता से भरा हो और यह साल हर किसी की जिंदगी में नई उमंग और उम्मीद लेकर आए।''
उन्होंने पोस्ट के आखिर में कहा कि आप सभी ही मेरी असली ताकत और सहारा हैं, 'ओम नमः शिवाय…'
साल 2025 की शुरुआत में धनुष की फिल्म 'कुबेर' रिलीज हुई, जिसने दर्शकों का दिल जीता। इस फिल्म का निर्देशन शेखर कम्मुला ने किया। फिल्म में धनुष के अलावा, नागार्जुन, रश्मिका मंदाना, जिम सर्भ, दलीप ताहिल और सयाजी शिंदे जैसे कलाकार दिखाई दिए। यह फिल्म तेलुगु और तमिल दोनों भाषाओं में रिलीज हुई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और दर्शकों की खूब तारीफें पाई।
इसके बाद धनुष की तमिल फिल्म 'इडली कढ़ाई' रिलीज हुई। फिल्म में नित्या मेनन, अरुण विजय, शालिनी पांडे और सत्यराज जैसे कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने देश में तकरीबन 50.33 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन और वर्ल्डवाइड 71.68 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया।
साल की आखिर में उनकी फिल्म 'तेरे इश्क में' रिलीज हुई। इस फिल्म को आनंद एल. रॉय ने निर्देशित किया। इसमें कृति सेनन लीड रोल में नजर थीं। फिल्म ने पहले ही दिन 16 करोड़ रुपए की दमदार कमाई की थी।
--आईएएनएस
पीके/एएस