देशभर में छात्रावास सर्वेक्षण व वंदे मातरम अभियान चलाएगा अभाविप
नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) देशभर के शैक्षिक परिसरों में ‘परिसर–परिसर वंदे मातरम्’ कार्यक्रम आयोजित करेगा। विद्यार्थी परिषद की दो दिवसीय केंद्रीय कार्यसमिति बैठक में इस अभियान की विस्तृत कार्ययोजना तय की गई है।
विद्यार्थी परिषद की दो दिवसीय केंद्रीय कार्यसमिति की यह बैठक गोवा के जांबावली स्थित श्री दामोदर संस्थान में आयोजित की गई थी। बैठक में संगठनात्मक विषयों पर विशेष रूप से मंथन किया गया। सदस्यता अभियान, इकाई गठन, वार्षिक कार्यक्रमों की योजना, संगठन की मूलभूत संरचना तथा कार्यकर्ताओं की भूमिका को लेकर देशभर से आए कार्यकर्ताओं के अनुभवों और सुझावों पर गंभीर चर्चा हुई।
विद्यार्थी परिषद के मुताबिक यहां निर्णय लिया गया कि वंदे मातरम के 150वें वर्ष के उपलक्ष्य में 23 मार्च से 15 अगस्त तक देशभर के शैक्षिक परिसरों में ‘परिसर–परिसर वंदे मातरम’ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके माध्यम से युवाओं में देशप्रेम, राष्ट्रीय एकता एवं सांस्कृतिक चेतना को जागृत किया जाएगा। साथ ही, राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रारंभ किए गए ‘स्क्रीन टाइम से एक्टिविटी टाइम’ अभियान को व्यापक स्तर पर लागू किया जाएगा।
इसके तहत युवाओं को डिजिटल लत से बाहर निकालकर खेल, सामाजिक सहभागिता, रचनात्मक एवं शारीरिक गतिविधियों से जोड़ने का कार्य भी अनेकानेक कार्यक्रमों के माध्यम से वर्ष भर किया जाएगा। अभियानात्मक दृष्टिकोण से बैठक में सभी प्रमुख अभियानों की विस्तृत एवं समयबद्ध कार्ययोजना तय की गई। इसके अनुसार 15 फरवरी से 15 मार्च तक देशभर में ‘छात्रावास सर्वेक्षण अभियान’ संचालित किया जाएगा।
इसके माध्यम से छात्रावासों की वास्तविक स्थिति को सामने लाकर नीतिगत सुधार की दिशा में ठोस प्रयास किए जाएंगे। साथ ही संघ शताब्दी वर्ष, भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंती, महारानी अब्बक्का के 500वें राज्यारोहण वर्ष, गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस, यशवंतराव केलकर जन्मशती वर्ष, जैसे ऐतिहासिक एवं प्रेरक अवसरों को केंद्र में रखकर देशभर में विविध शैक्षिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही फरवरी माह में होने वाली संगठनात्मक विचार बैठक 2026 का स्वरूप और रूपरेखा भी तय की गई। इन अनुभवों के आधार पर संगठनात्मक कार्यों को और अधिक प्रभावी एवं छात्र-केंद्रित बनाने की आगामी दिशा निर्धारित की गई।
अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि बैठक में अभाविप के आयाम, कार्य एवं गतिविधियों को और अधिक गति देने पर भी विस्तृत चर्चा हुई। सभी आयामों की आगामी योजनाओं, कार्यशालाओं, इंटर्नशिप, सम्मेलनों एवं छात्र-सहभागिता आधारित गतिविधियों की रूपरेखा तय की गई। वहीं स्टूडेंट्स एक्सपीरियंस इन रीजनल अंडरस्टैंडिंग प्रकल्प के तहत लद्दाख के विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकात्मता का भाव भरने के लिए एक यात्रा भी 26 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की जाएगी।
इसमें लद्दाख से आए विद्यार्थियों को उत्तरक्षेत्र के विभिन्न राज्यों में भ्रमण के माध्यम से जीवन-शैली व लोक संस्कृति की अनुभूति कराई जाएगी। इसके साथ ही मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण जैसे महत्वपूर्ण समसामयिक विषय पर राष्ट्रीय स्तर पर संगोष्ठियां तथा छात्रसंघों की भूमिका पर भी मंथन होगा।
वहीं, छात्रसंघ चुनाव सुधारों को लेकर देशभर के छात्रसंघ पदाधिकारियों का राष्ट्रीय सम्मेलन आगामी समय में आयोजित किया जाएगा। अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी के मुताबिक बैठक में संगठनात्मक ढांचे को और अधिक सुदृढ़ करने, कार्यकर्ताओं की भूमिका को स्पष्ट करने तथा छात्रहित से जुड़े विषयों पर ठोस हस्तक्षेप सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सहमति बनी है।
--आईएएनएस
जीसीबी/एएस