देश की चिंता नहीं, विदेश घूमने में व्यस्त हैं राहुल गांधी: रामकृपाल यादव
पटना, 3 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार सरकार में मंत्री रामकृपाल यादव ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के उस सोशल मीडिया पोस्ट पर तंज कसा है, जिसमें गांधी ने इंदौर के दूषित पानी का मुद्दा उठाया।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि क्या उन्हें देश की चिंता है, वे तो विदेश घूमते हैं। रामकृपाल यादव का यह बयान उस वक्त आया है जब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए एक्स पर पोस्ट किया।
राहुल ने लिखा कि इंदौर में पानी नहीं, जहर बंटा और प्रशासन कुंभकर्णी नींद में रहा। घर-घर मातम है, गरीब बेबस हैं और ऊपर से भाजपा नेताओं के अहंकारी बयान। जिनके घरों में चूल्हा बुझा है, उन्हें सांत्वना चाहिए थी, सरकार ने घमंड परोस दिया। लोगों ने बार-बार गंदे, बदबूदार पानी की शिकायत की फिर भी सुनवाई क्यों नहीं हुई? सीवर पीने के पानी में कैसे मिला? समय रहते सप्लाई बंद क्यों नहीं हुई? जिम्मेदार अफसरों और नेताओं पर कार्रवाई कब होगी? साफ पानी एहसान नहीं, जीवन का अधिकार है और इस अधिकार की हत्या के लिए भाजपा का डबल इंजन, उसका लापरवाह प्रशासन और संवेदनहीन नेतृत्व पूरी तरह जिम्मेदार है। मध्यप्रदेश अब कुप्रशासन का एपिसेंटर बन चुका है। कहीं खांसी की सिरप से मौतें, कहीं सरकारी अस्पताल में बच्चों की जान लेने वाले चूहे और अब सीवर मिला पानी पीकर मौतें।
राहुल के पोस्ट पर पटना में आईएएनएस से बातचीत में बिहार सरकार में मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि क्या राहुल गांधी भारत लौट आए हैं, क्योंकि उन्हें भारत की चिंता नहीं है। इसीलिए तो वे अकसर विदेशों में ही पाए जाते हैं। जहां तक इंदौर की घटना का सवाल है तो वहां की भाजपा सरकार पूरे मामले की जांच कर रही है। मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि इस घटना के पीछे जो भी दोषी होंगे, सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
दूसरी ओर इंदौर में दूषित पानी को लेकर कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने एक्स पोस्ट में कहा कि मध्य प्रदेश में अब भाजपा का नहीं, गुंडों का राज चल रहा है। इंदौर में गंदा पानी पीने से लोगों की मौत हो गई और जब कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेतागण पीड़ितों से मिलने गए, तो मोहन यादव की पुलिस ने हमारे नेताओं को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने कहा कि पीड़ितों से मिलने गए नेताओं की गिरफ्तारी यह साबित करती है कि भाजपा की सरकार सच्चाई से डर रही है। जब जवाब देने की जिम्मेदारी हो, तब लाठियों और हथकड़ियों का सहारा लिया जा रहा है। यह तांडव ज्यादा दिन नहीं चलेगा, क्योंकि पूरा मध्य प्रदेश आपसे जवाबदेही चाहता है।
--आईएएनएस
डीकेएम/वीसी