×

दिल्ली शब्दोत्सव 2026 : दूसरे दिन हिंदू इतिहास, मिथक का सत्य और सिनेमा में हिंदू पर होगा मंथन

 

नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, इंडिया गेट में आयोजित तीन दिवसीय भव्य सांस्कृतिक एवं साहित्यिक महोत्सव ‘दिल्ली शब्दोत्सव 2026’ के अंतर्गत दूसरे दिन, 3 जनवरी 2026 को इतिहास, संस्कृति, मिथक, सिनेमा और भारतीय दृष्टिकोण से जुड़े विविध वैचारिक सत्रों एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया जाएगा।

इससे पूर्व, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा, दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री कपिल मिश्रा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर, सुरुचि प्रकाशन के राजीव तुली एवं हर्षवर्धन त्रिपाठी की उपस्थिति तथा हजारों की संख्या में उपस्थित पुस्तक प्रेमियों, विद्वानों एवं नागरिकों के सान्निध्य में तीन दिवसीय दिल्ली शब्दोत्सव 2026 का भव्य शुभारंभ किया गया।

शब्दोत्सव 2026 के दूसरे दिन आयोजित होने वाला प्रथम सत्र ‘हिंदू इतिहास’ प्रातः 11:00 बजे से 12:15 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें मिथिलेशनंदिनी शरण, अमी गणात्रा एवं धर्मवीर शर्मा वक्ता के रूप में अपने विचार रखेंगे। सत्र का संचालन प्रो. मकरंद परांजपे करेंगे तथा सत्र संयोजक राकेश शुक्ला एवं आदित्य भारद्वाज रहेंगे।

द्वितीय सत्र ‘मिथक का सत्य’ 12:15 अपराह्न से 1:30 अपराह्न तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुकुल कानितकर, डी. के. हरि, प्रो. जगबीर सिंह एवं आरती अग्रवाल अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। सत्र का संचालन हितेश शंकर द्वारा तथा सत्र संयोजन बिजेंदर कुमार द्वारा किया जाएगा।

तृतीय सत्र ‘सिनेमा में हिंदू’ 1:30 अपराह्न से 2:45 अपराह्न तक आयोजित होगा, जिसमें आदित्य राज कौल एवं अश्विनी कुमार वक्ता के रूप में सहभागिता करेंगे। इस सत्र के संयोजक अतुल गंगवार होंगे।

चतुर्थ सत्र ‘वंदे मातरम् और बंगाल’ 2:45 अपराह्न से 4:00 अपराह्न तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें अनिरबन गांगुली, कंचन गुप्ता, शिवम रघुवंशी एवं दिगन्ता चक्रबर्ती अपने विचार रखेंगे। सत्र का संचालन अभिजीत मजूमदार तथा सत्र संयोजन संदीप महापात्रा द्वारा किया जाएगा।

पंचम सत्र ‘दक्षिणपथ’ 4:00 अपराह्न से 5:15 अपराह्न तक आयोजित होगा, जिसमें माधवी लता एवं सुधांशु त्रिवेदी वक्ता के रूप में सहभागिता करेंगे। सत्र का संचालन हर्षवर्धन त्रिपाठी तथा सत्र संयोजन श्याम किशोर सहाय द्वारा किया जाएगा।

इसके पश्चात सायं 6:00 बजे से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रहलाद सिंह टिपानिया एवं पांडवाज बैंड द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। सांस्कृतिक संध्या के संयोजक अनुपम भटनागर रहेंगे।

दिल्ली शब्दोत्सव 2026 का यह दूसरा दिन विचार, विमर्श, संस्कृति और भारतीय चेतना के विविध आयामों को एक मंच पर प्रस्तुत करेगा तथा बड़ी संख्या में नागरिकों, विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं साहित्य प्रेमियों की सहभागिता की उम्मीद जताई गई है।

--आईएएनएस

एएमटी/एबीएम