दिल्ली पुलिस ने फोन लूट के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, काफी समय से थे फरार
नई दिल्ली, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल फोन लूट की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों काफी समय से फरार चल रहे थे।
पीड़ित अजय शर्मा ने वेलकम पुलिस थाने को शुक्रवार को तहरीर दी थी कि मेट्रो स्टेशन के पास कुछ अज्ञात लोग एक मोटरसाइकिल (डीएल 14 एसजे 7955) से आए और मोबाइल छीनकर फरार हो गए। जब वे भाग रहे थे तो कुछ दूर पर एक ई-रिक्शा से टकरा गए और अपनी बाइक छोड़कर भाग गए।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मोटरसाइकिल के नंबर और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इसके साथ ही इंस्पेक्टर रूपेश खत्री के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू की। लगातार छानबीन के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को ढूंढ निकाला और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सादिक उर्फ मोहम्मद सादिक अंसारी उर्फ सड्डो (25 वर्ष) निवासी कैलाश नगर, दिल्ली, और शाहरुख उर्फ दानिश (27 वर्ष), निवासी झुग्गी, जे-ब्लॉक, न्यू सीलमपुर, दिल्ली, के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से पीड़ित का चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया।
जांच के दौरान पता चला कि आरोपी शाहरुख उर्फ दानिश का लंबा आपराधिक इतिहास है और वह आर्म्स एक्ट, चोरी तथा अन्य धाराओं से जुड़े आठ मामलों में पहले भी शामिल रह चुका है।
फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या वे किसी बड़े गिरोह का हिस्सा हैं या हाल के अन्य मामलों में भी शामिल रहे हैं।
वहीं, इससे पहले रविवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मोबाइल टावरों से रिमोट रेडियो यूनिट (आरआरयू) चोरी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया था। आरोपी की पहचान लोनी (गाजियाबाद) निवासी अमन उर्फ मंडे (20) के रूप में हुई थी।
क्राइम ब्रांच ने अमन की निशानदेही पर एक मारुति ऑल्टो कार जब्त की था, जिसका उपयोग ये लोग रिमोट रेडियो यूनिट चोरी करने के लिए करते थे। जांच में पता चला कि आरोपी अमन के ऊपर पहले से पुलिस स्टेशन ओल्ड दिल्ली रेलवे स्टेशन और पुलिस स्टेशन हर्ष विहार में हत्या का मामला दर्ज है। क्राइम ब्रांच पता लगाने का प्रयास कर रहा है कि ये लोग आरआरयू चोरी करके किसको बेचते थे और इसकी बरामदगी के लिए भी टीम लगातार तलाशी अभियान चला रही है।
--आईएएनएस
एसएके/एबीएम