×

दिल्ली: जनसेना पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार से की मुलाकात

 

नई दिल्ली, 1 जनवरी (आईएएनएस)। जनसेना पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी से मुलाकात की है।

चुनाव आयोग की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि जनसेना पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने चीफ इलेक्शन कमिश्नर और अन्य चुनाव आयुक्तों के साथ मुलाकात की। बताया गया कि जनसेना पार्टी प्रतिनिधिमंडल द्वारा दिए गए सुझाव लिए गए।

चुनाव आयुक्त द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू तथा डॉ. विवेक जोशी ने जनसेना पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की, जिसका नेतृत्व पार्टी के अधिकृत प्रतिनिधि ई. प्रताप कुमार और आरएमवी सुमंत ने किया। दिल्ली के निर्वाचन सदन में उनके सुझाव लिए गए।

बता दें कि इस वक्त देश के 12 राज्यों में एसआईआर की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें अंडमान और निकोबार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। पश्चिम बंगाल में चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में घुसपैठियों को निकालने के मुद्दे पर राजनीति हो रही है और एसआईआर को लेकर विवाद चल रहा है।

इस बीच चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) के लिए संशोधित तिथियां जारी कर दी हैं। 1 जनवरी, 2026 को पात्रता तिथि के आधार पर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अब 6 मार्च, 2026 को निर्धारित किया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उत्तर प्रदेश के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा कि संशोधित तिथियों के अनुसार मतदाता सूची का मसौदा प्रकाशन अब 6 जनवरी, 2026 को किया जाएगा।

उन्होंने कहा, "दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 6 जनवरी से 6 फरवरी, 2026 तक निर्धारित की गई है।" उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, "सूचना जारी करने की प्रक्रिया, मतगणना प्रपत्रों पर निर्णय और दावों एवं आपत्तियों का निपटारा 6 जनवरी से 27 फरवरी, 2026 तक किया जाएगा। उत्तर प्रदेश की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 मार्च, 2026 को होगा।"

--आईएएनएस

एएमटी/डीकेपी