दिल्ली के नेहरू पार्क में वाटर एटीएम का उद्घाटन, एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत चहल ने किया पौधरोपण
नई दिल्ली, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने शुक्रवार को नेहरू पार्क में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे भी अपने आसपास जहां भी जगह मिले, पौधरोपण जरूर करें।
एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने नेहरू पार्क में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए स्वच्छ जल मुहैया कराने के उद्देश्य से वाटर एटीएम का उद्घाटन किया।
एनडीएमसी के उपाध्यक्ष ने नई दिल्ली में आईएएनएस से बातचीत में कहा कि पार्क में साफ पीने का पानी उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। नेहरू पार्क एक बड़ा और प्रतिष्ठित पार्क है और हम लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए लगातार काम करते हैं।
उन्होंने बताया कि नेहरू पार्क में दो नए नवीनीकृत (रिनोवेटेड) वाटर एटीएम का उद्घाटन किया गया और प्रधानमंत्री मोदी की ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत पौधरोपण अभियान का नेतृत्व किया।
उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय और सर्वाधिक नेता पीएम मोदी का विजन विकसित भारत का है। उस विजन के तहत हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। एनडीएमसी के अधीन जितने भी पार्क है, वहां लोगों को सुविधाएं मिले। जिससे अधिक संख्या में लोग पार्कों में शुद्ध वातावरण का आनंद ले सके।
इसी कड़ी में पार्कों में वाटर एटीएम को शुरू किया जा रहा है, ताकि लोगों को स्वच्छ पानी मिल जाए। नेहरू पार्क में रोजाना हजारों की संख्या में लोग आते हैं। सिंथेटिक ट्रैक को बेहतर किया जा रहा है। एनडीएमसी के अधीन पार्कों में फेस्टिवल आयोजित किया जाता है।
एनडीएमसी के कर्मचारी उन पार्कों में पाथवे को ठीक करने का काम कर रहे है, जहां पर मरम्मत की मांग की जा रही है। एनडीएमसी के अनुसार, गर्मियों के दिनों में काफी संख्या में पर्यटक परिवार संग गार्डन आते हैं, यहां पर कई बार शिकायत मिलती है कि स्वच्छ ठंडा जल नहीं मिलता है। इसीलिए एनडीएमसी जरूरत के हिसाब से वाटर एटीएम लगा रही है और जहां पर मरम्मत की जरूरत हैं, वहां कर्मचारी मरम्मत कर वाटर एटीएम को चालू कर रहे हैं।
--आईएएनएस
डीकेएम/वीसी