दिल्ली और आसपास के क्षेत्र बन गए प्रदूषण की राजधानी: सांसद कुमारी शैलजा
नई दिल्ली, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु प्रदूषण का संकट लगातार गहराता जा रहा है। सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 500 के पास पहुंच गई। इस पर कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और इसके आसपास के इलाके प्रदूषण की राजधानी बन गए हैं।
उन्होंने कहा कि बढ़ते प्रदूषण के कारण हर कोई सांस लेने में दिक्कत महसूस कर रहा है। मैं खुद कई बार इसका अनुभव कर चुकी हूं। यह कोई पर्सनल मुद्दा नहीं है, यह हम सब की सेहत से जुड़ा मामला है। जो लोग यहां रहते हैं, बच्चे, बुजुर्ग, रोज काम पर जाने वाले लोग, पुलिस वाले, सब पर इसका सीधा असर पड़ रहा है। ऐसे में हर दिन बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
कुमारी शैलजा ने कहा कि यह सिर्फ कुछ दिनों की बात नहीं है, लंबे समय तक यह हमारी सेहत पर बहुत बुरा असर डालता है। फेफड़े, सांस लेने की क्षमता, आंखों और त्वचा की सेहत सब पर असर पड़ता है। बड़ी चिंता की बात यह है कि सरकार इस पर गंभीरता से ध्यान नहीं दे रही। हवा कितनी खराब है, लोगों की कितनी परेशानियां बढ़ रही हैं। ऐसा लगता है कि किसी को फर्क नहीं पड़ रहा। लोगों की आवाज, उनके सुझाव, कोई चर्चा कुछ भी सही मायनों में काम नहीं आ रहा।
उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर यह मुद्दा उठाना चाहिए। अगर सरकार गंभीर नहीं होगी, तो इन प्रयासों का असर बहुत सीमित रहेगा। हमें यह समझना होगा कि यह कोई राजनीतिक लड़ाई या पर्सनल झगड़ा नहीं है। यह हम सबकी जिंदगी और भविष्य से जुड़ा मामला है।
उन्होंने कहा कि हमें चाहिए कि सरकार इस मुद्दे को हल करने में सही दिशा में कदम उठाए। प्रदूषण कम करने के लिए ठोस कदम, साफ नीतियां और लोगों की सेहत पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। हम सबको मिलकर सुझाव देना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि हर बच्चे, बुजुर्ग और काम करने वाले को साफ हवा मिले।
--आईएएनएस
पीआईएम/एबीएम