×

Deepika Padukone के घर पर टूटा कोरोना का कहर, पिता हुए संक्रमित

 

कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। चारों तरफ से लगातार आ रही नकारात्मक खबरों की वजह से देश की जनता हैरान और परेशान हैं। आम जनता से लेकर बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों का निधन कोरोना वायरस की वजह से हो रहा है। बता दें कि हाल ही में कई कलाकारों का निधन कोरोना की वजह से हुआ है। अब इसी बीच खबर सामने आ रही कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के पिता और उनके परिवार पर कोरोना का कहर टूटा है। उनके पिता को कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया है। दीपिका पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह कोरोना वायरस की दूसरी लहर के फैलने की शुरुआत से ही मुंबई छोड़कर अपने बेंगलुरू स्थित घर चले गए थे। वहीं ये कपल रह रहा है। खबर सामने आ रही है कि दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण भी कोरोना वायरस का शिकार हो गए और उनको बेंगलुरु के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर वो रिकवर हो रहे हैं। इतना ही नहीं अब बता दें कि दीपिका की मां और बहन भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है। खबरों के अनुसार प्रकाश पादुकोण की हालत पहले से काफी बेहतर है और वो इस हफ्ते अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो सकते हैं। प्रकाश पादुकोण के एक करीबी दोस्त ने बताया कि 10 दिन पहले प्रकाश और उनकी पत्नी और बेटी निशा को कोरोना वायरस के लक्ष्ण थे जिसके बाद टेस्ट कराया गया और वह तीनों ही पॉजिटिव पाए गए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण एक मशहूर बैडमिंटन प्लेयर है। जिन्होंने ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप का खिताब हासिल करने वाले हो पहले पहले भारतीय थे।

Kangana Ranaut: सोनू सूद से जलती हैं कंगना रनौत, यूजर द्वारा अभिनेता को फ्रॉड कहने वाले पोस्ट को किया लाइक

Prabhas की फिल्म सलार में श्रुति हासन के बाद हुई इस हसीना की एंट्री

Rohit Shetty ने देवी श्री प्रसाद को दी ये बड़ी जिम्मेदारी, सर्कस फिल्म के लिए कंपोज करेंगे सॉन्ग