कांग्रेस नेता बोले- 'बांग्लादेश की घटनाएं दुखद, भारत सरकार उठाए कदम'
नई दिल्ली, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश में मौजूदा हालात को लेकर कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार से हस्तक्षेप और ठोस नीति अपनाने की मांग की है। पूर्णिया से सांसद और कांग्रेस नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने इसे दुखद बताते हुए कहा कि बांग्लादेश में जो घटनाएं हो रही हैं, उन्हें रोका जाना चाहिए।
पप्पू यादव ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा, "मैंने अपने जीवन में इतनी कमजोर सरकार कहीं नहीं देखी। भारत अगर सख्ती दिखाए तो बांग्लादेश पर असर पड़ेगा। भारत और बांग्लादेश के ऐतिहासिक और भावनात्मक संबंध रहे हैं, लेकिन मौजूदा समय में भारत की विदेश नीति कमजोर नजर आ रही है, जिससे नेपाल और श्रीलंका जैसे पड़ोसी देश भी आंखें दिखाने लगे हैं।"
पप्पू यादव ने केंद्र सरकार से सर्वदलीय बैठक बुलाने और भारत में मौजूद बांग्लादेशी प्रतिनिधियों से बातचीत करने की मांग की।
वहीं, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचार के मुद्दे पर कांग्रेस नेता उदित राज ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "बांग्लादेश के दूतावासों और बंगाल में विरोध प्रदर्शन हुए, लेकिन इसके बजाय देश की सरकार के खिलाफ क्यों प्रदर्शन नहीं हुए? क्यों सरकार से बांग्लादेश पर सीधी कार्रवाई की मांग नहीं की जा रही?"
उदित राज ने कहा कि बांग्लादेश एक छोटा देश है और उस पर दबाव बनाकर हालात सुधारे जा सकते हैं। उन्होंने कहा, "अगर भारत सरकार सख्त कदम उठाए तो बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार तुरंत रुक सकते हैं।"
बता दें कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हुए अत्याचार के विरोध में भारत में कई जगह विरोध प्रदर्शन हुए हैं। हिंदूवादी संगठनों ने पश्चिम बंगाल में भी विरोध प्रदर्शन किया। पिछले दिनों बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की हत्या के बाद हिंदूवादी संगठनों का आक्रोश और बढ़ा है।
बांग्लादेश की एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करने वाले 27 वर्षीय दास को मयमनसिंह में भीड़ ने मारपीट और सड़कों पर घसीटकर मार डाला। बाद में दीपू दास के शव को एक पेड़ से बांधकर जला दिया गया था।
--आईएएनएस
डीसीएच/एबीएम