कमांडर्स कॉन्फ्रेंस: वायुसेना प्रमुख ने ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा की
नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय वायुसेना के सेंट्रल एयर कमांड के कमांडर्स की एक महत्वपूर्ण ‘कमांडर्स कॉन्फ्रेंस’ आयोजित की गई। इस दौरान कई अहम विषयों पर चर्चा की हुई। इस कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह मौजूद रहे।
सम्मेलन के दौरान वायुसेना प्रमुख ने सेंट्रल एयर कमांड की ऑपरेशनल तैयारियों की व्यापक समीक्षा की। कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में कई रणनीतिक मुद्दों जैसे कि एयरोस्पेस सुरक्षा, साइबर सुरक्षा व ट्रेनिंग आदि पर विचार विमर्श किया गया।
वायुसेना प्रमुख ने कमांडरों से नेतृत्व में उदाहरण प्रस्तुत करने, नवाचार को प्रोत्साहित करने, संसाधनों के इष्टतम उपयोग तथा संयुक्तता (जॉइंटनेस) को सुदृढ़ करने का आह्वान किया। यह कदम उठाना इसलिए जरूरी हैं ताकि भारतीय वायुसेना भविष्य की चुनौतियों के लिए और अधिक सक्षम बन सके।
उन्होंने यह भी दोहराया कि भारतीय वायुसेना एक निर्णायक, चुस्त एवं सुदृढ़ शक्ति के रूप में देश की रक्षा में सदैव अग्रणी भूमिका निभाती रहेगी।
वायुसेना के मुताबिक, 19 और 20 जनवरी को सेंट्रल एयर कमांड (सीएसी) की यह महत्वपूर्ण कमांडर्स कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस कमांडर्स कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने की।
वायुसेना प्रमुख ने सेंट्रल एयर कमांड द्वारा ऑपरेशन सिंदूर, अन्य प्रमुख वायु अभ्यासों व मानवीय सहायता एवं आपदा राहत अभियानों में दिखाई प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने नागरिक प्रशासन को दिए गए सतत समर्थन के दौरान टीम सीएसी की उच्च स्तरीय व्यावसायिकता और प्रतिबद्धता की भी प्रशंसा की।
मुख्यालय सेंट्रल एयर कमांड तथा वायुसेना स्टेशन बमरौली के सभी सैन्य एवं असैनिक कर्मियों को एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने संबोधित किया। उन्होंने ऑपरेशनल तत्परता, यथार्थवादी एवं कठोर प्रशिक्षण, एयरोस्पेस सुरक्षा, मजबूत भौतिक एवं साइबर सुरक्षा, आत्मानुशासन तथा स्वस्थ कार्य वातावरण को बढ़ावा देने पर बल दिया।
उन्होंने कार्य एवं जीवन के संतुलन पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता को रेखांकित किया। कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में वायुसेना प्रमुख के आगमन पर सेंट्रल एयर कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल बी. मणिकांतन ने उनका स्वागत किया। इसके पश्चात वायुसेना प्रमुख ने सेंट्रल एयर कमांड युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उन्हें औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया।
--आईएएनएस
जीसीबी/एएसएच