×

सीआईएसएफ की कड़ी सुरक्षा के बीच नवी मुंबई एयरपोर्ट से कमर्शियल उड़ानें शुरू

 

मुंबई, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएमआईए) से गुरुवार को वाणिज्यिक उड़ान संचालन की औपचारिक शुरुआत हो गई। यह भारत के नागरिक उड्डयन क्षेत्र के लिए एक बड़ा और ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।

हवाई अड्डे के शुरू होने से मुंबई महानगर क्षेत्र की हवाई यात्रा क्षमता में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

सुबह 8 बजे पहली वाणिज्यिक उड़ान ने नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग की। यह उड़ान इंडिगो एयरलाइंस की थी, जिसका फ्लाइट नंबर 6ई460 है, जो बेंगलुरु से नवी मुंबई पहुंची। इस मौके को खास बनाने के लिए विमान को पारंपरिक 'वॉटर कैनन सैल्यूट' दिया गया, जो किसी नए हवाई अड्डे पर पहली व्यावसायिक उड़ान के स्वागत की एक समय-सम्मानित विमानन परंपरा है।

हवाई अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने संभाली। सीआईएसएफ के अनुसार, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) के सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, ताकि उड़ान संचालन सुरक्षित, सुचारू और प्रभावी तरीके से हो सके।

सीआईएसएफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि वह पूरी पेशेवर तैयारी के साथ भारत के इस नए विश्वस्तरीय हवाई अड्डे के सुरक्षित संचालन के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने महाराष्ट्र और विशेष रूप से मुंबई के लोगों को बधाई दी।

उन्होंने 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ, मुंबई भारत का पहला डबल एयरपोर्ट वाला महानगर बन गया है। यह प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में डबल इंजन एनडीए सरकार के तालमेल से संभव हुआ है।"

उन्होंने आगे लिखा, "अत्याधुनिक, टेक्नोलॉजी से चलने वाला नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट भारत के एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के सफर में एक निर्णायक पल है और क्षमता, दक्षता और यात्री अनुभव के लिए नए बेंचमार्क स्थापित करता है।"

--आईएएनएस

वीकेयू/डीकेपी