चीनी राष्ट्रपति ने अमेरिकी युवा शिक्षा आदान-प्रदान प्रतिनिधिमंडल को जवाबी पत्र भेजा
बीजिंग, 11 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में अमेरिका के फ्लोरिडा विश्वविद्यालय और अन्य दो कॉलेजों से गठित युवा शिक्षा आदान-प्रदान प्रतिनिधिमंडल के अध्यापकों और छात्रों को जवाबी पत्र भेजा।
शी चिनफिंग ने कहा कि बड़ी खुशी की खबर मिली है कि आदान-प्रदान प्रतिनिधिमंडल ने चीन में उपलब्धि से भरी यात्रा पूरी की। चीनी संस्कृति के प्रति आप लोगों की गहरी रुचि और सच्ची भावना महसूस हुई है।
शी ने कहा कि चीन-अमेरिका संबंध की उम्मीद जनता में है और भविष्य युवाओं में है। पांच साल में पचास हजार अमेरिकी युवाओं को चीन की यात्रा करने का निमंत्रण देने की पहल शुरू होने के बाद अब 40 हजार से अधिक अमेरिकी युवाओं ने इस गतिविधि में भाग लिया है, जिसने उनको असली चीन पहचानने के लिए एक खिड़की खोली है और दोनों देशों की जन मित्रता बरकरार रखने के लिए एक पुल निर्मित किया है। इससे जाहिर है कि मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान व सहयोग चलाना दोनों देशों की जनता की आकांक्षा है। उम्मीद है कि अधिक अमेरिकी युवा चीन-अमेरिका मित्रता कार्य में हिस्सा लेंगे और दो देशों की मित्रता की नई पीढ़ी वाले दूत बनकर दोनों देशों के लोगों के संवाद और द्विपक्षीय संबंध के विकास के लिए अधिक बड़ा योगदान देंगे।
ध्यान रहे हाल ही में अमेरिकी युवा शिक्षा आदान-प्रदान प्रतिनिधिमंडल के अध्यापकों और छात्रों ने शी को पत्र भेजकर पिछले अक्टूबर में चीन की यात्रा का अवलोकन किया और शी द्वारा प्रस्तुत ‘5 साल में पचास हजार पहल’ द्वारा दोनों देशों के युवाओं की पारस्परिक समझ की मजबूती के लिए मूल्यवान मौका प्रदान करने पर आभार व्यक्त किया।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/