×

चीन-कनाडा को मिलकर द्विपक्षीय आर्थिक और व्यापारिक संबंध आगे बढ़ाना चाहिएः चीनी उपप्रधानमंत्री

 

बीजिंग, 17 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी उपप्रधानमंत्री हे लीफंग ने 16 जनवरी को पेइचिंग में कनाडा के प्रधानमंत्री कार्नी के साथ चीन-कनाडा व्यापार और निवेश रात्रि भोज में भाग लिया और भाषण दिया।

हे लीफंग ने कहा कि चीन और कनाडा को दोनों देशों के नेताओं के बीच संपन्न महत्वपूर्ण समानताओं के रणनीतिक मार्गदर्शन में पारस्परिक सम्मान, शांतिपूर्ण सहअस्तित्व, सहयोग व साझी जीत और परस्पर समर्थन पर कायम रहकर एक साथ द्विपक्षीय आर्थिक व व्यापारिक सम्बंध के स्थिर, स्वस्थ व सतत् विकास को आगे बढ़ाना चाहिए।

चीन दृढ़ता से उच्च स्तरीय खुलेपन का विस्तार कर नयी किस्म वाली उत्पादक शक्ति का विकास कर रहा है और कनाडा समेत विभिन्न देशों के साथ सहयोग की नयी स्थिति तैयार करने को तैयार है।

कार्नी ने कहा कि चीन कनाडा का दूसरा सबसे बड़ा साझेदार है। कनाडा चीन के साथ उच्च स्तरीय आवाजाही मजबूत कर गहराई से व्यापार, कृषि, ऊर्जा आदि क्षेत्रों का सहयोग बढ़ाने की प्रतीक्षा में है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

डीकेपी/