×

बुलेट ट्रेन से बदलेगी देश की तस्वीर : संजय सरावगी

 

पटना, 2 जनवरी (आईएएनएस)। भारत की पहली बुलेट ट्रेन लॉन्च की तारीख घोषित होने के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह भारत के लिए गर्व का क्षण है और देश अब वैश्विक स्तर पर अपनी मजबूत पहचान बना रहा है।

संजय सरावगी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, "हम प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को हार्दिक बधाई देते हैं। आज भारत दुनिया के मंच पर अपनी छाप छोड़ रहा है। चाहे बुलेट ट्रेन हो, नमो भारत ट्रेन हो या वंदे भारत ट्रेन, भारतीय रेलवे लगातार विश्वस्तरीय सेवाएं दे रहा है। आधुनिक रेल परियोजनाएं आम लोगों की यात्रा को तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक बना रही हैं।"

दानापुर में हुए हालिया एनकाउंटर पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की बात कही।

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार किसी भी हालत में अपराध और अपराधियों को बख्शने वाली नहीं है। उन्होंने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि अपराधी या तो बिहार छोड़ दें या फिर किसी भी स्तर पर सजा भुगतने के लिए तैयार रहें।

संजय सरावगी ने कहा कि बिहार में अपराध को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

इसके साथ ही संजय सरावगी ने संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाने को लेकर विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में संवैधानिक संस्थाओं पर उंगली उठाना सही नहीं है। चाहे तृणमूल कांग्रेस हो, कांग्रेस हो या अन्य विपक्षी दल, संवैधानिक संस्थाओं को निशाना बनाना उनकी आदत बन चुकी है।

उन्होंने कहा, "चाहे एसआईआर का मामला हो या चुनाव में हार, विपक्ष हर बार ईवीएम को दोष देता है और हर प्रक्रिया को फर्जी बताने लगता है। यह अब उनके स्वभाव का हिस्सा बन गया है। लोकतंत्र में संस्थाओं का सम्मान सबसे जरूरी है।"

पश्चिम बंगाल की मौजूदा सरकार पर तंज कसते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले समय में वहां की सरकार का सूपड़ा साफ होने वाला है। उनके अनुसार, जनता अब सब समझ चुकी है और सही समय आने पर करारा जवाब देगी।

--आईएएनएस

वीकेयू/एएस